खबर शहर , सेहत की बात: डेंगू-चिकनगुनिया का भ्रम पैदा कर रहा बुखार, मरीजों में घट रही प्लेटलेट्स; पढ़ें डॉक्टर की सलाह – INA
राजधानी लखनऊ के सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में इन दिनों नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीज सामने आ रहे हैं। प्लेटलेट्स घटकर 50 हजार तक पहुंच रही है। लक्षण भी डेंगू जैसे देखे जा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।
नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीजों में भी डेंगू की तरह टोटल ल्यूकोसाइट काउंट (टीएलसी) भी घट रही है। ऐसे मरीजों की रिपोर्ट व लक्षण देखकर डॉक्टर डेंगू मानकर ही इलाज कर रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण के मुताबिक, डेंगू जैसे लक्षण वाले रोजाना आठ से दस मरीज भर्ती हो रहे हैं। इनकी डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।