यूपी – Kanpur: साढ़े तीन से 21 घंटे तक देरी से आईं स्पेश्ल ट्रेनें, यात्री हुए परेशान – INA
स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को सेंट्रल स्टेशन पर 18 से अधिक ट्रेनें कई घंटे देरी से पहुंचीं। सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन पर आने से पहले सिग्नल न होने से ट्रेनें रेंगते हुए चलीं। कई यात्री टिकट रद कराकर दूसरी ट्रेन से गए।
सबसे अधिक देरी से लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही हैं। इनमें नई दिल्ली से पटना, दरभंगा, गया, रांची और हावड़ा की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। 04369 सहरसा नई दिल्ली स्पेशल 21.30 घंटे, 05018 उधना मऊ स्पेशल 20.28 घंटे, 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल 18 घंटे, 04347 मुजफ्फरपुर नई दिल्ली स्पेशल 10.25 घंटे देरी से आई। इसी तरह 04033 जयनगर नई दिल्ली स्पेशल नौ घंटे, 01123 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल 8.30 घंटे, 03414 नई दिल्ली मालदा टाउन आठ घंटे लेट रही।
वहीं, 02569 दरभंगा नई दिल्ली सात घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली सात घंटे, 04240 दिल्ली दानापुर स्पेशल 4.25 घंटे, 04494 नई दिल्ली पटना स्पेशल 3.30 घंटे, 02570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल 3.30 घंटे देरी से आई और गईं। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री खासे परेशान रहे। कोई प्लेटफार्म पर परिवार के साथ सामान के साथ बैठा नजर आया तो किसी ने आरक्षण ही निरस्त कराना मुनासिब समझा।