यूपी – UP News: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण मामले की हुई सुनवाई, पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति – INA
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज सीट से पूर्व सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति कोर्ट से मिल गई है। उनके पासपोर्ट की वैधता इसी महीने समाप्त हो रही थी। इसके लिए पूर्व सांसद ने कोर्ट में अनुमति के लिए अर्जी लगाई थी।
दरअसल, पूर्व सांसद के महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को हुई। उन्होंने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। पूर्व सांसद का पासपोर्ट की वैधता इसी महीने समाप्त हो रही थी। कोर्ट में गंभीर मामले की सुनवाई होने से अनुमति जरूरी थी।
यह भी पढ़ेंः-
UP By-Election: मायावती बोलीं- चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस वादाखिलाफी…’जुगाड़ की राजनीति’ में जुट जाती भाजपा
नहीं दर्ज हो सका पहलवान का बयान
फिलहाल, कोर्ट का रुख सकारात्मक रहा। अनुमति हासिल होने के बाद अब पूर्व सांसद अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा सकेंगे। इसके अलावा कोर्ट में एक पहलवान का बयान भी दर्ज होना था, जो नहीं हो सका। बताया गया कि पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में देश से बाहर हैं।
यह भी पढ़ेंः-
यूपी उपचुनाव: मतदान की तारीख . बढ़ाने पर अखिलेश का भाजपा पर तंज- टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!
सुनवाई के लिए लंबी अवधि की तिथि तय होने की अर्जी नामंजूर
अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तिथि 14 नवंबर 2024 तय किया है। पूर्व सांसद पर छह में पांच आरोप तय होने के बाद कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पूर्व सांसद के अधिवक्ता की ओर से सुनवाई के लिए लंबी अवधि की तिथि तय होने की अर्जी को कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है।