खबर शहर , Kanpur: एलटीटी छपरा एक्सप्रेस 13 घंटे देरी से आई, कई यात्रियों ने रद कराये टिकट – INA
यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी दूर नहीं हो रही है। मंगलवार को भी 15 से अधिक ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन पर कई घंटे की देरी से आई और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस देरी की वजह से जहां यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं काफी संख्या में लोगों ने टिकट रद कराकर दूसरे ट्रेन से यात्रा की। 05114 एलटीटी छपरा स्पेशल 13.15 घंटे, 04619 अगरतला फिरोजपुर कैंट स्पेशल 13 घंटे, 01024 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल 12.45 घंटे, 01416 गोरखपुर पुणे स्पेशल नौ घंटे, 04138 बरौनी ग्वालियर स्पेशल आठ घंटे, 09190 कटिहार मुंबई सेंट्रल आठ घंटे, 09458 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल सात घंटे, 05304 महबूबनगर गोरखपुर स्पेशल सात घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली सात घंटे, 11124 बरौनी ग्वालियर स्पेशल छह घंटे, 12597 गोरखपुर सीएसएमटी स्पेशल पांच घंटे, 12521 राप्तीसागर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रही।