खबर शहर , UP: आगरा नगर निगम को लगा बड़ा झटका, यमुना प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट नाराज…देना होगा 58.39 करोड़ का मुआवजा – INA

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आगरा नगर निगम को यमुना नदी को प्रदूषित करने के मामले में 58.39 करोड़ रुपये पर्यावरणीय मुआवजा देने का आदेश दिया। एनजीटी ने आगरा निवासी चिकित्सक डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ की याचिका पर यह जुर्माना लगाया था, जिसके खिलाफ नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम अदालत ने पीएमएलए कानून के आदेश को हटाकर याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने यमुना में प्रदूषण को लेकर नाराजगी भी जताई।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने आगरा नगर निगम की याचिका पर कड़ी असहमति व्यक्त की। निगम ने एनजीटी के आदेश के खिलाफ पीएमएलए कानून हटाने और जुर्माना हटाने की मांग की थी। इस पर पीठ ने कहा कि नगर निगम अथॉरिटी ने अनुपचारित अपशिष्टों को यमुना को प्रदूषित करने की अनुमति देकर नरक बना दिया है।

ये भी पढ़ें –  
UP: केमिकल कारोबारी के घर डकैती और हत्या, सात माह बाद भी आरोपी पकड़ से दूर…अब होगी कुर्की

जबावदेही से बच नहीं सकते

पीठ ने कहा, निष्कर्ष बहुत परेशान करने वाले हैं। इन लोगों ने नरक बना दिया है। आपने कुछ नहीं किया है। अनुपचारित सीवेज जाने के कारण सभी नदियां प्रदूषित हो रही हैं। अप्रैल में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के निष्कर्षों का हवाला देते हुए, शीर्ष अदालत ने बताया कि पर्यावरण मानकों का पालन करने में विफल रहने के लिए नगर निगम के लोग जवाबदेही से बच नहीं सकते। पीठ ने दुख जताते हुए कहा, नए एसटीपी के बारे में भूल जाइए, आपके मौजूदा एसटीपी न्यूनतम मानकों को भी पूरा नहीं कर रहे हैं। अनुपचारित अपशिष्टों को नदियों में बहा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –  
UP: पत्नी के भाई के घर आना नहीं था पसंद…विरोध किया तो दोस्तों ने किया कत्ल, काट ले गए सिर

अनुमति न मिलने से अटके रहे एसटीपी

आगरा नगर निगम के वकील मनिंदर सिंह ने तर्क दिया कि नए एसटीपी की स्थापना में देरी का कारण न्यायालय और एनजीटी के समक्ष चार वर्षों से लंबित पेड़ काटने के आवेदन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करने के प्रयास चल रहे हैं। इस पर पीठ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा कि हमें कोई कदम उठते हुए नहीं दिख रहा है। यह सब बहुत गंभीर है। देश भर में नदियां और जल निकाय इस तरह से गंभीर रूप से प्रदूषित हो रहे हैं। हमें चिंता है कि यह पूरे देश में हो रहा है। पीठ ने एनजीटी के पर्यावरण क्षतिपूर्ति निर्देश के खिलाफ आगरा नगर निगम की अपील को खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें –  
जमीन पर गिरा प्लेन: आगरा में वायु सेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और को-पायलट ने कूदकर बचाई जान

तर्क को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के इस निष्कर्ष को खारिज कर दिया कि कथित पर्यावरण उल्लंघन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपराध माना जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि न्यायाधिकरण का अधिकार क्षेत्र धन शोधन निवारण कानून के तहत अपराधों के पंजीकरण का आदेश देने तक विस्तारित नहीं है। एनजीटी ने 24 अप्रैल को आगरा के चिकित्सक डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ की याचिका पर तीन माह के अंदर 58.39 करोड़ रुपये की पर्यावरण क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए थे।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button