यूपी – Kanpur: गृहकर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के चार भवन सील, नगर निगम ने की कार्रवाई – INA
गृहकर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों पर अब नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की। जोन-तीन के जोनल अधिकारी की टीम ने वार्ड-12 ट्रांसपोर्ट नगर में रेनू सिंह तोमर के मकान को 405067 रुपये अदा न करने पर सील कर दिया। इसी तरह टूरिस्ट बस सर्विस के मालिक की ओर से 3682970 रुपये जमा न करने पर उनका भवन भी सील किया गया। वहीं, रामा पब्लिक गुड्स कैरियर के 918281 रुपये, पुष्पा दीक्षित के 977232 रुपये गृहकर जमा न करने पर उनके भवन सील किए गए।
अभियान के दौरान राहुल जैन ने 801434 के सापेक्ष चार लाख रुपये, मेसर्स सिंह ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने 606777 के सापेक्ष मौके पर 306777 रुपये जमा किए। गुरुविंदर सिंह ने 776168 के सापेक्ष आपत्ति के साथ एक लाख रुपये जमा किए। श्वेता अग्रवाल के 785627 के सापेक्ष तीन लाख रुपये जमा किए। इस प्रकार कुल 1106777 रुपये जमा कराए गए। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक राम सजीवन, राजेंद्र पाल, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक उमाकांत गुप्ता आदि रहे।