यूपी- सम्भल: हाथों में मेहंदी लगाए मंडप में दुल्हन करती रही इतंजार, एन वक्त पर दूल्हे ने कर डाली ऐसी डिमांड… टूट गई शादी – INA
उत्तर-प्रदेश के सम्भल नखासा थाना क्षेत्र में एक युवक ने उसके पड़ोस में रहने वाली महिला का घर उजाड़ दिया. उसने महिला के पति को महिला के खिलाफ अच्छी बुरी बातें कहीं और पहले महिला का तलाक करा दिया. इसके बाद शातिर युवक ने महिला को अपनी बातों में फंसाया. युवक ने महिला का शारीरिक और मानसिक शोषण किया, जिसके बाद बात शादी तक जा पहुंचीं.
महिला और युवक के परिवार वालों ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया. युवक के परिवार वालों ने महिला के परिवार से शादी की तैयारियों के लिए कुछ वक्त मांगा और 5 नवम्बर को 50 लोगों की बारात लाकर इज्जत के साथ उनकी बेटी को विदा कर ले जाने की बात कही. इस बात पर राजी होते हुए महिला पक्ष के लोग लड़की को विदा करने की तैयारियों में लग गए लेकिन शादी से दो दिन पहले लड़के वालों ने दहेज में कार और 50 कि जगह 500 लोगों की बारात लाने की बात को कहा और साथ ही यह भी कहा कि अगर वह कार और 500 लोगों को खाना नहीं देते हैं, तो बारात नहीं लेकर आएंगे.
पहले की थी शिकायत
लड़के वालों की मांग की शिकायत लड़की वालों ने बीते सोमवार को सम्भल पुलिस अधीक्षक से भी की. तय तारीख के मुताबिक 5 नवंबर, मंगलवार को बरात आनी थी लेकिन लड़के वाले बरात लेकर नही पहुंचे. लड़की हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रही. लड़की के परिवार वालों ने शादी की पूरी तैयारी की हुई थी लेकिन कार की मांग न पूरी करने की वजह से उनकी बेटी की बारात ही नहीं आई.
कानूनी कार्रवाई की मांग
थाना नखासा के तुर्ती पुर में समा, जिसकी बारात आने वाली थी. उसकी 5 साल पहले अजीम के साथ शादी हुई थी. अब उसकी शादी इसी युवक से होनी जा रही थी, बारात का इंतजार करते लड़की वालों को शाम से रात बीत गई लेकिन बारात पहुंची ही नहीं. अब लड़की वालों ने लड़के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने योगी और मोदी से अपील की है कि महिला सुरक्षा के जिस तरह से न्याय मिला है उन्हें भी न्याय मिलना चाहिए
Source link