खबर शहर , Mig-29 Crash: एक नहीं, दो मिग-29 का था साथ-साथ अभ्यास…दूसरा आगे निकल गया – INA
पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित अभ्यास उड़ान (सॉर्टी) पर आगरा के आसमान में एक नहीं, बल्कि दो मिग-29 विमान आए थे। कागारौल और बघा सोनिगा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दो मिग-29 विमानों के साथ-साथ उड़ने का दावा किया। एक विमान गिरने के बाद दूसरा . निकल गया।
गांव बघा सोनिगा में जहां मिग-29 गिरा, उससे सटे खेत के किसान रूप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को आसमान में दो विमान उड़ते हुए देखे थे। इनमें से एक विमान तेजी से नीचे गिरता हुआ नजर आया तो उसका पायलट इजेक्ट सिस्टम का उपयोग करके पैराशूट से नीचे आ गया, जबकि विमान उससे 300 मीटर दूर बॉबी चाहर के खेत में गिर गया। दूसरा मिग विमान पलक झपकते ही आसमान में गायब हो गया।
ये भी पढ़ें –
Mig-29 Crash: मिग-29 हादसे का सच…तीन जांच कमेटियां जुटा रहीं जानकारी, आखिर क्या हुआ था