खबर आगरा: आबकारी विभाग के 6 सिपाही सस्पेंड – Bharat Tv News. – INA

आगरा। लंबे समय से शराब की दुकानों से आबकारी विभाग के सिपाहियों द्वारा वसूली की शिकायत आ रही थीं। दुकानदारों का आरोप था कि सिपाही 1500 रुपए महीना लेते हैं। पिछले दिनों आबकारी विभाग में वसूली की रकम के बंटवारे को लेकर सिपाहियों के बीच में विवाद हुआ था। इसमें एक सिपाही ने महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में शिकायत के बाद विभागीय जांच हुई, लेकिन इसमें खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। सभी को क्लीन चिट दे दी गई। विभागीय स्तर पर मामला निपटाने के बाद वसूली की शिकायत प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से हुई। इसके बाद शासन से आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श कुमार सिंह से वसूली को लेकर रिपोर्ट मांगी गई। इसके बाद आबकारी सहायक आयुक्त धर्मेंद्र नरायण की निगरानी में 7 सदस्यीय कमेटी गठित हुई। कमेटी ने करीब 100 सिपाहियों से गहन पूछताछ की। इसके बाद वसूली का खेल उजागर हुआ। डीएम अरविंद बंगारी मलप्पा ने बताया कि जांच के बाद चार महिला सिपाही, एक पुरुष सिपाही व एक प्रधान सिपाही को निलंबित किया गया है। चार निरीक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। निलंबित हुए सिपाही में पायल सचान, अल्पना, रचना, शोभा, बालेंद्र व प्रधान सिपाही पंकज कुमार पुडीर हैं।

Post Views:
77


Credit By . . .

Back to top button