खबर आगरा: में आपकी बाइक खरीद लूंगा पहले चेक तो करने दो, हो जाता था फरार, पुलिस ने पकड़ा – INA

आगरा। लोहामंडी थाना पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के शातिराना अंदाज में वारदात करने का मामला बहुत दिलचस्प है। युवक एक चाय वाले को पापा बनाकर लाता है और टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर फरार हो जाता है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि लोहामंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल निवासी दौरेठा मुरली विहार थाना शाहगंज टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक चोरी करके फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी ने बताया कि पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त करने वाले कमल मोटर्स के संचालक ने 5 नवम्बर को थाना लोहामंडी में तहरीर दी थी कि 3 नवम्बर को उनकी दुकान पर एक युवक आया और बाइक खरीदने की बात कही। युवक ने वहां बाइक पसंद की और वहां से चला गया। युवक ने एक लाख की कीमत की बाइक पसंद की थी। जाने के कुछ देर बाद युवक दोबारा वहां आया और इस बार उसके साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति भी थे जिन्हें उसने अपना पिता बताया। युवक ने संचालक से बाइक की टेस्ट ड्राइव की बात कही। संचालक ने बताया कि उसे लगा युवक अपने बुजुर्ग पिता के साथ आया है इसलिए उन्हें शक नहीं हुआ और उन्होंने बाइक की चाबी युवक को दे दी। युवक बाइक लेकर फरार हो गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो इस पर संचालक ने उस बुजुर्ग व्यक्ति से कहा कि अपने बेटे को बुलाओ। इस ओर बुजुर्ग ने बताया कि वह लड़‌का उनका बेटा नहीं है, वह तो पास ही चाय को दुकान चलाते हैं और युवक चाय पीने आता रहता है। वहां युवक उनको बहाने से यहां लेकर आया है। खुद को ठगा महसूस कर दुकान संचालक ने लोहामंडी पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की। लोहामंडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जीआईसी ग्राउंड के पास से चेकिंग के दौरान युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है और उसको बाइक चलाने का बेहद शौक है, इसीलिए अपना शौक पूरा करने के लिए उसने यह कदम उठाया।

Post Views:
56


Credit By . . .

Back to top button