यूपी- Jhansi: 10 सांपों की ले चुका है जान, इस बार बच्चे को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ा पिटबुल डॉग – INA

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पिटबुल डॉग और सांप की लड़ाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉग ने सांप को पटक-पटक कर मार डाला. डॉग ने अपने मालिक के बच्चे की जान बचाने के लिए ऐसा किया. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वहीं पिटबुल और डॉग के बीच हुई इस अनोखी लड़ाई का विजेता डॉग बना. बच्चे की जान बचाने कि बाद घर के लोग डॉग की तारीफ कर रहे हैं. ये पिटबुल डॉग अब तक 10 सांपों की जान ले चुका है.

घटना रक्सा थाना के शिव गणेश कॉलोनी की है. शिव गणेश कॉलोनी के रहने वाले सागर सिंह यादव ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा युवराज पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्तों के साथ बगीचे में खेल रहा था. उसी दौरान पाचं फिट लंबा जहरीला सांप बगीचे में आ गया. बच्चे जिस तरफ खेल रहे थे सांप उस तरफ ही जा रहा था. सांप को देख बच्चे डर से चिल्लाने लगे. बच्चों के चिल्लाने की आवाद घर के अंदर नहीं पहुंच रही थी.

रस्सी तोड़कर मारा झपट्टा

उन्होंने बताया कि बच्चों की चिल्लाता देख पेड़ से बंधे डॉग जॉनी जोर से भौंकने लगा और झटके से रस्सी तोड़ दी और सांप पर झपट्टा मार दिया. डॉग सांप से लड़ गया और दोनों की बीच करीब 5 मिनट तक लड़ाई चली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि सांप और डॉग की लड़ाई देख बच्चे और जोर से चिल्लाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग घर के बाहर आ गए.

10 सांपों की ले चुका है जान

सागर सिंह यादव ने कहा कि पिटबुल अब तक 8 से 10 सांपों को मार चुका है. उसकी ही वजह से मेरा परिवार सांपों से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि हमारे पिटबुल ने अभी तक किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी पिटबुल ने सांप को मार कर हमारे ऊपर बड़ा उपकार किया है.


Source link

Back to top button