खबर शहर , खाकी वर्दी का रौब: फोर्स की तैयारी कर रहे युवक को पुलिस कर्मी ने मारा तमाचा, वीडियो वायरल, थाने पर हंगामा – INA
वर्दी के दंभ में चूर कुछ पुलिस कर्मी कानून हाथ में लेने से पीछे नहीं हटते। इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली। एक पुलिसकर्मी ने पीसी बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में फोर्स की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक को पीट दिया। इसका वीडियो सामने आया है। विरोध में पीड़ित के साथी एकत्रित होकर कोतवाली हाथरस गेट पहुंच गया। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। बाद में पुलिस ने युवकों को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गिजरौली निवासी राजा फोर्स की तैयारी कर रहा है। शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए वह पीसी बागला डिग्री कॉलेज के मैदान में दौड़ लगाने के लिए आता है। 7 नवंबर की सुबह वह मैदान में दौड़ लगा रहा है। किसी तरह से उसका कंधा अन्य एक युवक से छू गया। इसे लेकर दूसरे युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर दो पुलिस कर्मी सादा कपड़ों में मौके पर पहुंचे और राजा को हड़काने लगे। आरोपी पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गालीगलौज भी की। आरोपी पुलिसकर्मी पीड़ित को बाइक पर बिठाकर ले जाने लगे। विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने पीड़ित के तमाचा तक जड़ दिया।
पीड़ित के एक साथी ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उसने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो वायरल हो रहा है और शहर में लोग पुलिस के इस कारनामे की चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया है। दोनों की पक्षों को कुछ गलतफहमी हुई थी।