देश – यूपी उपचुनाव को लेकर कल से मैदान में उतरेंगे सीएम योगी, मुस्लिम बहुल सीट से भरेंगे चुनावी हुंकार #INA

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर अब कुछ ही दिनों में उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल ताबतोड़ तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक प्रचार अभियान का आगाज करेंगे.

सीएम योगी यहां एक दिन में दनादन तीन-तीन सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो करेंगे. इसकी शुरूआज वह पश्चिमी यूपी से करेंगे. सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में चुनावी सभाओं का संबोधन करने वाले हैं. हालांकि, उप चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मुख्यमंत्री सभी 9 सीटों पर गैर चुनावी सभाएं संबोधित कर चुके हैं और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया है.

इसके अलावा वह रोजगार मेला के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर भी माहौल को गरमा चुके हैं. चुनाव की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री की पहले दौर का चुनावी कार्यक्रम तय किए गए हैं. 

भाजपा संगठन की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री सबसे पहले गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में सभा और रैलियां करेंगे. इसके अगले दिन यानि शनिवार को करहल, खैर और सीसामऊ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी ही हैं अहम कड़ी

अब देखना यह होगा की क्या कल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के मंच से ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाला नारा देते हैं या नहीं. यहां 20 नवंबर को मतदान होना है और बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह मुस्लिम वोटरों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं. 

20 नवंबर को है वोटिंग

कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री कटेहरी, फुलपुर और मझंवा में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद दूसरे चरण के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. 20 नवंबर को सभी नौ सीटों पर मतदान होना है, इसलिए मुख्यमंत्री के अलावा अन्य भी नेता भी प्रचार में जुट गए हैं. दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक भी सभी सीटों पर एक चक्र का कार्यक्रम कर चुके हैं. वहीं, 30 मंत्रियों की टीम और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी भी फील्ड में उतर चुके हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button