यूपी – Kanpur: गुजैनी हाईवे पर मिली महिला की सिर कटी नग्न लाश, हत्या व दुष्कर्म की आशंका – INA

कानपुर में गुजैनी हाईवे पर बुधवार तड़के एक महिला का सिर कटा शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। लोगों ने महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका जताई है। स्थानीय युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सूचना पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए तो एक निजी अस्पताल के सामने से मृतका से मिलते जुलते हुलिये वाली महिला के टहलने का वीडियो पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने उसी महिला को मृतका मानते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि देर रात तक किसी के पुलिस से संपर्क न करने पर जांच अधिकारी शिनाख्त नहीं कर सके। दाएं हाथ में कलावा बंधा है।


सुबह साढ़े चार बजे कैमरे में कैद हुई महिला, सलवार और चप्पल का रंग एक जैसा
घटनास्थल पर पुलिस को मृतका के शरीर के निचले भाग से स्लेटी रंग के सलवार के चीथड़े मिले हैं। साथ ही एक लाल रंग की चप्पल भी मिली है, जो मृतका की मानी जा रही है। वहीं, घटनास्थल से कुछ दूरी पर हाईवे के दूसरे छोर पर स्थित न्यू साउथ सिटी अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस को स्लेटी रंग का सलवार और लाल रंग की चप्पल पहने हुए महिला जाते हुई दिखी। साथ ही दो मकानों के सीसीटीवी फुटेज में महिला को पैदल देखा गया है।

डेढ़ घंटे कहां रही महिला
महिला का शव मिलने की सूचना सुबह 6:15 बजे पुलिस को मिली जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित अस्पताल और दो मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला साढ़े चार बजे पैदल चलती हुई दिखाई दी थी। ऐसे में पुलिस शिनाख्त के साथ-साथ दो सवालों के जवाब भी तलाश रही है कि आखिर करीब डेढ़ घंटे तक महिला कहां रही और वह हाईवे के दूसरी ओर कैसे पहुंची।
 


हादसे और हत्या के बीच चल रही जांच
घटनास्थल पर मिले शव की स्थिति को देखकर अधिकारी अभी यह तय नहीं कर पा रहे कि यह हादसा है या हत्या। चूंकि शव के सिर का चेहरा तो नहीं है लेकिन बाल मौजूद हैं। गर्दन काटने के निशान नहीं हैं, जबकि सिर को काटना आसान नहीं है। इसके अलावा शव जिस अवस्था में मिला है, उससे ऐसा भी लग रहा है कि या तो उसे चलते वाहन से फेंका गया या फिर वह वाहन से टकराकर कई पलटे खाकर मुड़ गया। वहीं, नग्न अवस्था में होने की वजह से पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना दुष्कर्म की बात पर भी बोलने से बच रही है।

 


गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी
गुजैनी पुलिस ने गोविंदनगर व बर्रा समेत शहर के अन्य थानों से किसी महिला की गुमशुदगी की जानकारी मांगी है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करने के बाद शव के पास पड़े मिले दांत और हड्डियों के टुकड़ों को डीएनए के लिए भेजा है।

महिला की सिर कटी लाश की जांच राजनीति से ऊपर उठकर की जाए : अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि महिला अपराध की एक और दिल दहला देनेवाली घटना है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए अखिलेश ने लिखा कि मृतका के साथ हुई बेरहम हिंसा और असीम शारीरिक पीड़ा के जो सबूत मिले हैं, नैतिकता कहती है उनका उल्लेख न किया जाए। निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को चिह्नित कर ऐसा दंड दिया जाए जो मृतका को न्याय दिलवा सके। अखिलेश ने लिखा कि पुलिस व सरकार को धता बताते हुए जो अपराध को अंजाम देते हैं, उनके मन में भय उत्पन्न करें जिससे ऐसे महिला-अपराधों की पुनरावृत्ति न हो। उम्मीद जताई कि भाजपा सरकार राजनीति से ऊपर उठकर इसकी जांच कराएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button