यूपी – आईजीआरएस रैंकिंग: बरेली रेंज प्रदेश में अव्वल, जिला स्तर पर पीलीभीत और शाहजहांपुर को मिली प्रथम रैंक – INA

जन सुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) के जरिये प्राप्त जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के मामले में शासन ने माह अक्तूबर की रैंकिंग जारी कर दी है। बरेली रेंज ने उत्तर प्रदेश में फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आईजी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों व थानों के जिम्मेदारों को शाबाशी दी है।

जिला स्तर पर रेंज के पीलीभीत व शाहजहांपुर जिले ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रेंज के कुल 87 थानों ने भी आईजीआरएस की मासिक रैंकिंग में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसमें बरेली के 28 थाने, जिला शाहजहांपुर के समस्त 23 थाने, बदायूं के 19 थाने, पीलीभीत के समस्त 17 थाने शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि लगातार तीन माह (अगस्त, सितंबर व अक्तूबर) में लगातार बरेली रेंज ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

एसएसपी ने किए तबादले: बरेली में कई थानों के इंस्पेक्टर क्राइम बदले, जानिए किसे कहां का मिला चार्ज

 


ये पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित 
इस उपलब्धि पर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कार्यालय में कार्यरत आईजीआरएस कर्मी दरोगा शालू रानी, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार व आरक्षी सलिल सक्सेना को शाबाशी दी। आईजी ने बताया कि इन सभी को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिन जिलों व थानों का आईजीआरएस जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है, उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button