देश – पुलिस ने गिरफ्तार की फर्जी महिला दरोगा, वर्दी पहनकर मचा रही थी भौकाल #INA

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की खामपार पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहनकर इलाके में रौब जमा रही थी. पुलिस ने जब उसे पकड़ा, तो सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई. महिला की पहचान रजनी दुबे के रूप में हुई, जो मूल रूप से ग्राम निशानिया पैकौली की निवासी है. दरअसल, रजनी दुबे ने पिछले कुछ सालों से वर्दी पहनकर पुलिस अफसर बनने का नाटक किया था. 

पुलिस ने पकड़ी फर्जी दरोगा

गुरुवार को जब रजनी अपनी बाइक पर एक व्यक्ति और दो बच्चों के साथ भींगारी बाजार से गुजर रही थी, तो पुलिस को उस पर संदेह हुआ. खामपार थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, पुलिस ने उसे रोका और जांच शुरू की. पूछताछ के दौरान रजनी ने बताया कि वह लखनऊ में एक केयर टेकर के तौर पर काम करती है और उसने यह वर्दी लखनऊ में सिलवाई थी. उसने बताया कि वह अपनी इस वर्दी का इस्तेमाल किराया न देने के लिए करती थी, ताकि लोग उसे असली पुलिस अधिकारी समझें और उसके खिलाफ किसी तरह का विरोध न करें.

एक झूठी पहचान का राज़

रजनी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले आठ सालों से यह वर्दी पहनकर घूम रही थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर के रूप में काम कर रही थी. रजनी के अनुसार, वह गुरुवार को अपने गांव आई थी और छठ पूजा के दौरान अपने पति प्रभुनाथ दुबे को भींगारी बाजार बुलाया था. रजनी ने यह भी बताया कि वह अपनी वर्दी का इस्तेमाल केवल किराया न देने के लिए करती थी और इससे आसपास के लोग उसे पुलिस अफसर समझते थे, जिससे उसे आसानी से फायदा होता था.

पुलिस कार्रवाई और जांच

पुलिस ने फर्जी वर्दी जब्त कर ली और महिला का चालान कर दिया. इसके साथ ही रजनी के खिलाफ अभियोग भी पंजीकृत किया गया है. थाने में पूछताछ के दौरान रजनी ने अपनी पूरी कहानी बताई, जिसमें वह इस वर्दी का उपयोग लोगों को धोखा देने के लिए करती थी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की योजना बना रही है.

इलाके में फैला था रौब

रजनी के फर्जी पुलिस अफसर बनने के बाद इलाके में उसे एक दबंग और प्रभावशाली महिला के रूप में जाना जाने लगा था. स्थानीय लोग उसे पुलिस अफसर समझकर उसका सम्मान करते थे, जिससे वह अपने कामों में आसानी से सफल हो जाती थी. रजनी के पति प्रभुनाथ दुबे, जो इलाके में पंडिताई करते हैं, के साथ रजनी की इस धोखाधड़ी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button