खबर शहर , Kanpur: बहनोई व दारोगा पर परेशान करने का आरोप लगाकर युवक ने पटरी पर सिर रख दी जान – INA
रेल बाजार के त्रिवेणीनगर स्थित शिव नारायण टंडन सेतु के नीचे से गुजरी प्रयागराज-कानपुर रेलवे लाइन पर पटरी पर एक युवक ने सिर रखकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची रेल बाजार, जीआरपी और आरपीएफ को शव के पास से तीन पन्ने का एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें युवक ने एक दरोगा और अपने बहनोई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मीरपुर निवासी दानिश खान (30) ट्रेडिंग का काम करता था। शुक्रवार को वह त्रिवेणीनगर स्थित शिव नारायण टंडन सेतु पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दानिश ने वहां पर लगभग एक घंटा किसी से टहल कर फोन पर बात की। उसके बाद ट्रेन आने के समय वह पटरी पर जाकर लेट गया। ट्रेन दानिश के ऊपर से निकली और उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई।
परिजनों के अनुसार परिवार में दानिश की मां रईसा बेगम के अलावा दो भाई लवी, फहीम खान और दो बहनें नाजिया और अंजुम बेगम हैं। पिता अब्दुल रफीक का काफी पहले निधन हो चुका है। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। लवी सऊदी में काम करता है। लवी ने बताया कि अंजुम की शादी बेगमपुरवा निवासी सरताज अहमद के साथ की गई थी। सरताज और दानिश मिलकर ट्रेडिंग का काम करते थे। अशरफाबाद जाजमऊ के फ्लैट को उन्होंने आर्थिक जरूरत के लिए बेच दिया। बकौल लवी, इधर बहनोई सरताज बहन को छोड़ने की धमकी दे रहा था।