खबर शहर , अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति: दून पब्लिक स्कूल में आज होगी परीक्षा, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह – INA

हाथरस में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह है। यह परीक्षा आज दून पब्लिक स्कूल आगरा रोड हाथरस में सुबह ग्यारह बजे से होगी। विद्यार्थी इस परीक्षा की तैयारी करने में जुटे हैं। उनके अध्यापक भी इसकी तैयारियां करा रहे हैं। जिन स्कूलों के बच्चों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उनके प्रबंधन एवं अध्यापक बच्चों को परीक्षा केंद्र पर समय से परीक्षा में शामिल होने के लिए  कह रहे हैं।

परीक्षा सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक होगी। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थी अपने साथ पहचान पत्र की एक कॉपी अवश्य लेकर आएं। कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये और कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कुछ 46 बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति से उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से अमर उजाला की इस छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पारदर्शिता के तहत परीक्षा होगी। बच्चों में परीक्षा को लेकर खासी उत्साह है। -जेके अग्रवाल, प्रधानाचार्य, दून पब्लिक स्कूल।

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। वह दिन-रात इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। हमारे विद्यालय के जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे, उनकी सफलता की कामना करता हूं। -सूरजपाल सिंह प्रधानाचार्य, एमएल इंटर कॉलेज सहपऊ। 

छात्र एवं छात्राओं ने पूरी तैयारी कर ली है। मुझे उम्मीद है कि हमारे कॉलेज का कोई-कोई विद्यार्थी इस परीक्षा में अवश्य सफल होगा।-मनवीर सिंह उपप्रधानाचार्य एमएल इंटर कॉलेज सहपऊ।

ऐसे पहुंच सकते हैं दून पब्लिक स्कूल

दून पब्लिक स्कूल, आगरा रोड पर स्थित रोडवेज वर्कशॉप से 100 मीटर . आगरा की ओर चलने पर पड़ता है। परीक्षार्थी बस स्टैंड से ई-रिक्शा के जरिए आसानी से स्कूल तक पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही आगरा की ओर से बसों से आने वाले विद्यार्थी रोडवेज वर्कशॉप से 100 मीटर पहले ही सीधे स्कूल पर उतर सकेंगे। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button