यूपी – Varanasi News : महीने में 16 से 30 तारीख के बीच होते हैं ज्यादा सड़क हादसे; इतने माह में गई 249 लोगों की जान – INA
जिले में सड़क हादसों में इस साल एक जनवरी से 31 अक्तूबर तक 249 लोगों ने जान गंवाई। वहीं, 286 लोग सड़क हादसों में घायल हुए। इसमें एक दिलचस्प तथ्य यह है कि जनवरी से अक्तूबर तक एक से 15 तारीख की अपेक्षा 16 से 30 या 31 तारीख के बीच ज्यादा सड़क हादसे होते हैं।
जिले में इस साल जनवरी से अक्तूबर तक एक से 15 तारीख के बीच 196 सड़क हादसे हुए। इनमें 110 लोगों की जान गई और 137 लोग घायल हुए। जनवरी से अक्तूबर तक ही 16 से 30 या 31 तारीख तक 239 सड़क हादसे हुए। इनमें 139 लोगों की जान गई और 149 लोग घायल हुए। हर महीने 16 से 30 या 31 तारीख तक सड़क हादसे ज्यादा क्यों होते हैं, इसके पीछे की वजह के बारे में ट्रैफिक पुलिस के अफसर भी नहीं बता सके।
एक जनवरी से 30 अक्तूबर के बीच 30 सड़क हादसे ऐसे भी हुए, जिनमें न किसी की जान गई और न कोई घायल हुआ। सिर्फ 30 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। वहीं, इस साल अब तक सड़क हादसों में सबसे ज्यादा 33 लोगों की मौत अक्तूबर के महीने में हुई। जबकि, जून और अगस्त के महीने में सबसे कम 20-20 लोगों की जान गई।