यूपी – 'मेरा हाथ पकड़कर… :' पूर्व वॉर्डेन ने नर्सिंग कॉलेज के डॉक्टर पर लगाया गंभीर का आरोप, केस दर्ज; जानें मामला – INA

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास स्थित यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह के खिलाफ शनिवार को महिला की लज्जा भंग, गहने छीनने और धमकी देने सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला कालेज में बतौर वार्डन और रिसेप्सनिष्ट के रूप में कार्य कर चुकी है।

महिला की गुहार के बाद एडीजी पीयूष मोर्डिया के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं।

पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार, अलीनगर थानाक्षेत्र के आलू मिल तिराहा निवासी महिला 2015 से झांसी गांव के समीप कॉलेज के रिसेप्सनिस्ट के रूप में कार्य करती थी। पूरे दिन कार्य करने के बाद रितू कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी।

यह है आरोप

महिला ने आरोप लगाया हैं कि कुछ दिन बाद प्रबंधक उसके साथ ओछी हरकत करना शुरू कर दिया। उसका कई बार हाथ तक पकड़ लिया। इसी बीच, चिकित्सक ने उसे लखनऊ घुमाने और मालामाल करने का भी ऑफर दिया, लेकिन महिला ने उसके करतूत को समझते हुए मौका देख कॉलेज छोड़कर चली गई। 

इसी बीच, चिकित्सक ने फोन करके महिला को बर्बाद करने की भी धमकी दी। इसी मामले का सज्ञान लेकर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button