देश – वोटर लिस्ट रिवीजन समीक्षा की, मतणना स्थल देखने भी पहुंचीं सेल्वा कुमारी जे. – #NA

Ghaziabad News :
मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी की समीक्षा के ल‌िए गाजियाबाद पहुंचीं मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। समीक्षा बैठक के अलावा मंडलायुक्त मतगणना स्थल का भी दौरा किया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान सामान्य जनों को भी यातायात में परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मंडलायुक्त पुलिस लाइन स्थित मॉडर्न स्कूल में बने विशेष पुनरीक्षण बूथ का भी निरीक्षण किया और मौके पर बूथ लेबल अधिकारियों (बीएलओ) को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मतदाता पहचान पत्र बनवाने पर दिया जोर

मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबं‌ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में डीएम ने मण्डलायुक्त को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान ईआरओ, एईओरओ, सुपरवाइजरों और बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया मतदाता सूची में अधिक से अधिक सुधार हों। इस दौरान हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छूट ना जाए।

आमजन को ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दें

मंडलायुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ एवं उनके सहयोगी जनपद के प्रत्येकवासी को सूचित करें कि मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। उन्हें जानकारी दी जाएं कि उक्त सेवाएं अब ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं, जिससे वह बहुत ही सुगमता से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं, स्थान परिवर्तन करवा सकते और मतदाता सूची से नाम कटवा भी सकते हैं।

पुलिस लाइन में विशेष बूथ ‌का निरीक्षण किया

बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल, रिजर्व पुलिस लाईन, गाजियाबाद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बने बूथ का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीएलओ से वार्ता की और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों में बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मतगणना स्थल भी देखने पहुंचीं मंडलायुक्त

विधान सभा उप निर्वाचन-2024 के मद्देनजर मतगणना क्षेत्र गोविन्दपुरम अनाज मंडी का भी निरीक्षण कर निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर आवागमन, सुरक्षा, आम जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को गोविंदपुरम अनाज मंडी में मतगणना की जाएगी।

इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण में मुख्य रूप से जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी राजेन्द्र सिंह, एसडीएम न्यायिक चन्द्रेश, पीडब्लूडी अधिकारी रामराजा, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम

Source link

Back to top button