यूपी – गजराैला में मामा-भांजे की करतूत: पेट्राेल पंप कैशियर और सुरक्षा गार्ड से की थी लूट, मुठभेड़ के बाद पकड़े गए – INA

गजरौला में पेट्रोल पंप के कैशियर व सुरक्षा गार्ड से दिनदहाड़े हुई 5.5 लाख रुपये की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया। रहरा थाना क्षेत्र के पौरारा गांव निवासी बदमाश मोहित ने अपने भांजे अखिल कुमार त्यागी निवासी बालका थाना औरंगाबाद बुलंदशहर के साथ मिल कर वारदात की थी। पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों से लूट की रकम 3.52 लाख रुपये, दो तमंचे, तीन कारतूस व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि बीती चार नवंबर को दोपहर 3.30 बजे नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने हाईवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप के कैशियर जबर सिंह व सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह को हथियारों के बल पर कब्जे में लिया।

दोनों से बाइक सवार बदमाश 5.5 लाख रुपये लूट ले गए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की सर्विलांस, एसओजी सहित कई टीम लगी थीं। संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी। बदमाशों का सुराग मिलने पर शनिवार रात कबीरपुर तिराहा पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।

रास्ते में पुलिस को देख बाइक सवार दो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए बदमाश बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बालका निवासी अखिल कुमार त्यागी व रहरा थाना क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी मोहित त्यागी हैं। उनके कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस, घटना में इस्तेमाल बिना नंबर की बाइक बरामद की। कैशियर व सुरक्षा गार्ड से लूटे 3.52 लाख रुपये बरामद किए।

मोहित कुमार बुलंदहशर निवासी बदमाश अखिल कुमार का मामा है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बबलू नाम के साथी के साथ मिलकर लूट की घटना की। बबलू बाकी रकम लेकर भाग गया था। जो बची थी, उसे चेकिंग से बचने के लिए गंगा बांध किनारे छिपा दिया था। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button