खबर शहर , प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान: राहुल किसी का सम्मान नहीं करते… वह गमले में उगे नेता, अमित शाह राजनीति के बरगद – INA

संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को गमले में उगा नेता करार दिया। इसके साथ ही उनकी तुलना भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह से की, जिन्हें उन्होंने बरगद की तरह बताया।

कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी में नेताओं जैसा प्रभाव और परिपक्वता नहीं है जबकि शाह का राजनीतिक कद बरगद के समान बड़ा और स्थिर है। उन्होंने राहुल पर आरोप लगाया कि वह किसी का सम्मान नहीं करते और कांग्रेस का पतन उन्हीं के कारण हुआ है।

कांग्रेस नेताओं के आने से अपशगुन हो जाता 

कृष्णम ने कल्कि महोत्सव के कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के शामिल होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेताओं के आने से अपशगुन हो सकता था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेताओं की गैरमौजूदगी से हाईकोर्ट ने कल्कि धाम के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है और यह उनके लिए राहत की बात है।

15 सालों में कांग्रेस को कर दिया बर्बाद

राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल ने पिछले 15 सालों में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद जितना नुकसान बड़े कांग्रेसी नेता नहीं कर पाए, उतना राहुल गांधी ने कर दिया है। आचार्य ने यह भी कहा कि अब देखना होगा कि वह विपक्ष को कितनी जल्दी बर्बाद करते हैं और इसके लिए उन्हें विपक्ष का नेता बनने पर बधाई दी।

मोदी को दिया भारत के सम्मान का श्रेय

प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह पहले कभी देखने को नहीं मिला और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। आचार्य ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा और संसाधनों के क्षेत्र में मजबूत हुआ है और देश लगातार विकास के मार्ग पर . बढ़ रहा है।

अयोध्या कभी नहीं हारती’

अयोध्या लोकसभा सीट हारने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि किसी प्रत्याशी की हार को अयोध्या की हार नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि अयोध्या कभी नहीं हारी है और न ही कोई उसे हरा सकता है। प्रत्याशियों का जीतना-हारना राजनीति का हिस्सा है, परन्तु इसे अयोध्या से जोड़ना सही नहीं है।

भाजपा में शामिल होने पर बोले- बड़ी बात पार्टी नहीं, सेवा है

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी में शामिल होना बड़ी बात नहीं है, बल्कि जनता की सेवा करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में जो नुकसान हुआ है, उसकी समीक्षा पार्टी के उच्च स्तरीय नेता कर रहे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button