यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की प्रमुख खबरेंः 3.39 लाख अभ्यर्थियों में 2.33 लाख ने दी परीक्षा, विवाहिता ने दी जान – INA

वाराणसी में यूपी पुलिस की पांच दिवसीय सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीती शाम संपन्न हुई। जिले के 80 केंद्रों में निर्धारित तीन लाख 39 हजार 840 अभ्यर्थियों में से दो लाख 33 हजार 73 ने परीक्षा दी। जबकि एक लाख छह हजार 767 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को रोजाना दो पालियों में किया गया। पहली पाली में निर्धारित 33984 अभ्यर्थियों में से 24029 उपस्थित रहे। 9955 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा में निर्धारित 33984 अभ्यर्थियों में से  24641 उपस्थित रहे। 9343 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 

परीक्षा के दौरान सुरक्षा और निगरानी के तगड़े इंतजाम रहे। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से शाम तक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। 

आखिरी दिन भी अभ्यर्थियों को गणित के सवाल लगे कठिन

सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचों दिन दोनों पालियों में अभ्यर्थियों को गणित के सवाल कठिन प्रतीत हुए। मध्य प्रदेश के शाजापुर से आई रीतू मेवाडा ने जगतपुर इंटर कॉलेज में पेपर देने के बाद कहा कि गणित के सवाल कठिन थे। शेष सवाल सामान्य प्रतीत हुए। जगतपुर इंटर कॉलेज से ही परीक्षा के बाद बाहर निकले देवानंद ने कहा कि पेपर ठीक था। मगर, गणित के सवालों ने सबसे ज्यादा समय लिया। बलिया के ही सुशांत उपाध्याय ने जगतपुर इंटर कॉलेज में बताया कि गणित के सवाल ज्यादा कठिन थे। रिजनिंग के कुछ सवालों ने भी उलझाया। 


नर्सिंग का कोर्स कर रही विवाहिता ने जान दी
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र की नारायणीपुरम कॉलोनी में अखिलेश यादव के मकान में किराये पर रहने वाली नर्सिंग की छात्रा प्रीति पटेल (29) ने शनिवार को दुपट्टे के सहारे पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। 

घटना की जानकारी छोटी बहन निधि पटेल के घर लौटने पर हुई। चितईपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के भटवार गांव की रहने वाली प्रीति भिखारीपुर के एक नर्सिंग कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा थी।

 वह छोटी बहन के साथ किराये पर रहती थी। घटना के समय छोटी बहन कॉलेज गई थी। पुलिस की सूचना पर प्रीति का पति ऋषभ पटेल परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। चितईपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि युवती ने जान क्यों दी है, इसकी जांच की जा रही है। 

मवेशी व्यापारी से 45 हजार के लूट की गुत्थी उलझी
दानगंज के बेला गांव में मवेशी व्यापारी महेंद्र व्यापारी पर असलहे की मुठिया से हमला और दो राउंड हवाई फायरिंग कर 45 हजार रुपये की लूट की घटना की गुत्थी उलझ गई है। घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी चोलापुर थाने की पुलिस किसी ठोस नतीजे पर पहुंच नहीं सकी।

व्यापारी ने लूट से पहले अपनी आवाजाही का जो रास्ता बताया था, उस पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगालने पर भी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ। इस संबंध में एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि अब तक की पड़ताल में घटना संदिग्ध है। जांच जारी है, सामने आए तथ्यों के आधार पर . की कार्रवाई की जाएगी। 


युवक की मौत, ससुराल वालों का हत्या का आरोप
हरहुआ के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अनौरा गांव में बीती देर रात जितेंद्र चौहान (33) की मौत हो गई। जितेंद्र की शादी डेढ़ साल पहले चोलापुर थाना क्षेत्र के भैठौली गांव की रहने वाली मंजू देवी से हुई थी। परिजनों ने बताया कि सांप के काटने की वजह से उसकी मौत हुई है। 

इसकी जानकारी जितेंद्र की ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने पिता और परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचती, तब तक उसका अंतिम संस्कार हो चुका था। जितेंद्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बड़ागांव थाने की पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। 

दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार
शिवपुर क्षेत्र की एक विवाहिता ने दुष्कर्म के आरोप में एक युवक के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात बीमा के सिलसिले में दासन गुप्ता से हुई। 

वह लहरतारा के पास में रहता है। दासन उसे नौकरी दिलाने के बहाने देहरादून के एक फ्लैट में ले गया। वहां शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। किसी तरह भाग कर वह वाराणसी आई। दो माह पहले दासन उसे अलग-अलग नंबरों से फोन करने लगा। कॉल रिसीव की तो आरोपी ने धमकाया कि हमसे मिलो। अन्यथा बेटे को मरवा दूंगा। वह धमकी से डर गई तो आरोपी उसके फ्लैट पर आकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। आरोपी घर से बाइक भी ले गया। 


घर पर 16 बाइक मिली, पुलिस ले गई थाने
राजातालाब के टोडरपुर निवासी एक व्यक्ति के घर में 16 बाइक खड़ी होने की सूचना पर पुलिस उसे और वाहनों को राजातालाब थाने ले गई। थानाध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने कहा कि गलत तरीके से बाइक रखने की सूचना पर संबंधित व्यक्ति और वाहनों को थाने लाया गया। जिन लोगों की बाइक है उनके पेपर से मिलान किया जा रहा है। छह लोग पेपर लेकर थाने आए थे। उनका कहना था कि उन्होंने पैसा लिया है और बंधक के रूप में अपनी बाइक रखी है। फिलहाल कोई शिकायत नहीं की गई है। 

युवक को पीटते हुए 2 युवतियों का वीडियो वायरल
वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र में दो युवतियों द्वारा रात के समय एक युवक की सरेराह पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। युवतियों ने युवक की बुलेट मोटरसाइकिल भी सड़क पर गिरा दी और उसे एक गली में भागना पड़ा। वीडियो कब की है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उनके पास किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। 

अमृत सरोवर से मछली निकाल कर तोड़े शेड, 6 पर केस
सेवापुरी के बाजार कालिका के ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार की तहरीर पर कपसेठी थाने की पुलिस ने छह नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम प्रधान के अनुसार, 23 अगस्त की रात सरोवर में डाली गई मछलियों को बाजार कालिका के आशीष मोदनवाल, प्रशांत मोदनवाल, किशन, सनी, शुभम, ओमप्रकाश और एक अज्ञात व्यक्ति जाल लगाकर निकाल लिया। पूछताछ करने गए तो आरोपी गालीगलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए। सरोवर के चारों तरफ ग्रामसभा द्वारा लगाए गए सीमेंटेड शेड को भी तोड़ दिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। 


राजगीर की हत्या में एक युवक को मुंबई पुलिस ले गई
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव निवासी राजगीर प्रमोद कुमार बिंद की मुंबई के नालासोपारा में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ठटरा गांव में छापा मारकर एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पुलिस के अनुसार, प्रमोद मुंबई में रहकर गांव के लोगों से काम कराते थे। 

गुंडा एक्ट की हुई कार्रवाई
आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की पहचान संदहा निवासी धीरेंद्र यादव के रूप में हुई है। 

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर ठगी
शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने साईं किशोर को साढ़े सात लाख रुपये की ठगी हुई। मध्यमेश्वर निवासी साईं किशोर श्री सत्य साईं सेवा संगठन से जुड़ कर सेवा कार्य करते हैं। साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। 


एनडीआरएफ के जवान ने लगाया पिटाई का आरोप
बीएचयू अस्पताल में शनिवार को पर्ची काउंटर पर एनडीआरएफ जवान को सुरक्षा कर्मियों ने पीट दिया। जवान ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित जवान के अनुसार वह वाराणसी बटालियन में है। परिचित को दिखाने के लिए काउंटर पर पर्ची लेने लगा। सुरक्षाकर्मियों को अपना परिचय भी बताया, लेकिन उन लोगों ने गालीगलौज की। इस बीच दो सुरक्षाकर्मियों ने लाठी से वार कर दिया। 

पिटाई और कार क्षतिग्रस्त करने के मामले में केस
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के मदरवा में पिछले हफ्ते चालक की पिटाई और कार क्षतिग्रस्त करने के मामले में पांच व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। नरिया निवासी मुकुंदलाल का आरोप है कि रास्ते के विवाद को लेकर बबलू, महेंद्र साहनी, पिंटू राजभर, त्रिलोकी, धनेश व अज्ञात ने मारा पीटा और कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। 

फंदा लगाकर किशोरी ने जान दी
वाराणसी के आईपी विजया मॉल, भेलूपुर के सामने पार्क में पेड़ की डाल के सहारे साड़ी के फंदे से लटक कर प्रिया (16) ने शुक्रवार देर रात जान दे दी। थानाध्यक्ष भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि किशोरी सामने घाट इलाके में रहती थी। पिता अर्जुन और मां रानी मौके पर आई थी। किशोरी घूम कर मांगती-खाती थी। मां-बाप भी सड़क किनारे रहते हैं। रानी ने बताया कि बेटी नशा करती थी। फटकार लगाने पर आत्महत्या कर ली। 


फुल कोर्ट रेफरेंस कर अधिवक्ता को दी श्रद्धांजलि
फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शनिवार को बार और बेंच की तरफ से जिला जज की कोर्ट में फुल कोर्ट रेफरेंस कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कचहरी परिसर में शोक की लहर के बीच शोकसभा की अध्यक्षता अपर जिला जज रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने की। 

उधर, अधिवक्ता की अंत्येष्टि हरिश्चंद्र घाट पर की गई। अंतिम यात्रा में घर बिरदोपुर से लेकर घाट तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। अधिवक्ता अवधेश सिंह, कमलेश सिंह, मुरलीधर सिंह व सुरेंद्र प्रताप पांडेय ने अधिवक्ता के निधन को विधिक समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। विधिक पत्रकार एसोसिएशन ने कार्यालय में अध्यक्ष मेराज फारुकी जुग्गन की अध्यक्षता और महामंत्री घनश्याम मिश्र के संचालन में श्रद्धांजलि दी। 

शीतला माता मंदिर के सामने धंसी सड़क
वाराणसी के सिगरा चौराहे से करीब दो सौ मीटर दूर शीतला माता मंदिर के सामने सड़क धंस गई। अभी तक इसे ठीक नहीं कराया गया है। इसी मार्ग पर शुक्रवार को दो जगहों पर सड़क धंस गई थी। बारिश के बाद जगह-जगह धंस रही सड़क पीडब्ल्यूडी की पोल खोल रहे हैं। शहर में कई जगहों पर पहले भी सड़क धंस चुकी है। 


ग्राहकों को भी जागरूक करें रेहड़ी पटरी व्यवसायी
वाराणसी। फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति की ओर से नगर निगम सभागार में पॉलिथीन मुक्त काशी में फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की भूमिका विषय पर चर्चा की गई। मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों की भूमिका केवल पॉलिथीन का उपयोग बंद करने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। ग्राहकों को भी जागरूक करें।

समिति के सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को कपड़े, जूट और कागज के थैलों का उपयोग करने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिन्हा, प्रेमचंद पांडेय, सुभाष भारद्वाज, दीनानाथ पाल, अर्चना चंदवानी रहे। 

मूर्तियों की बदहाली पर खींचा बीएचयू का ध्यान
बीएचयू की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने सिंह द्वार पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की मरम्मत और अन्य मूर्तियों के सुंदरीकरण की मांग को लेकर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। बीएचयू इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय की अगुवाई में छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रतिमाओं का हाल ठीक नहीं है।

महिला महाविद्यालय तिराहे पर मां सरस्वती की प्रतिमा की हालत भी जर्जर है। साफ सफाई नहीं है। मुख्य द्वार पर विश्वविद्यालय का नाम भी धुंधला हो गया है। इसे ठीक कराया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भास्करादित्य त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह, पुनीत मिश्रा, पल्लव सुमन रहे। 


अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को नौ वर्ष की कैद
वाराणसी के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अजय कुमार की अदालत ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के चोलापुर थाने के मामले में अभियुक्त मनोज कुमार सिंह को दोषी पाया है। अदालत ने अभियुक्त को नौ वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अभियुक्त पर आरोप था कि छह जनवरी 2015 को नाबालिग पीड़िता को वह बहला-फुसलाकर बुलंदशहर ले गया और दुष्कर्म किया। 

ज्ञानवापी के मामलों की सुनवाई 21 सितंबर को
वाराणसी। ज्ञानवापी से संबंधित मां शृंगार गौरी के मूल वाद समेत इसमें समाहित अन्य वादों की होने वाली सुनवाई जिला जज के अवकाश पर रहने के कारण टल गई। अब इस मामले की सुनवाई 21 सितंबर को होगी। 

संवासिनी प्रकरण की सुनवाई अब 16 सितंबर को होगी
24 साल पुराने संवासिनी प्रकरण में आरोपी कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कमिश्नरी में धरना-प्रदर्शन के मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से  जिरह जारी है। मामले के एक अन्य आरोपी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को लेकर यथास्थिति बरकरार है। मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। 

विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) यदुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में लगभग ढाई दशक पुराने प्रकरण में एक अधिवक्ता की मृत्यु व पृथक पत्रावली में साक्षी के न आने पर सुनवाई टल गई। वहीं, रणदीप सिंह सुरजेवाला के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मामला सूचीबद्ध न होने के कारण सुनवाई टल गई। सुरजेवाला के हाजिर नहीं होने पर अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप नहीं बन पा रहा है। 


रुपये निकाल भागा चोर 
मिर्जामुराद बाजार में किराने की एक दुकान से शुक्रवार रात एक चोर काउंटर में रखे 16 हजार रुपये चुराकर भाग गया। दुकानदार श्याम गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार रात लगभग नौ बजे दुकान बंद करने की तैयारी के मद्देनजर पीछे वाले कमरे में गए। इतने में एक चोर आया और काउंटर में रखे 16 हजार रुपये लेकर भाग गया। चोरी की घटना सीसी कैमरा में कैद हुई। भुक्तभोगी दुकानदार ने शनिवार को मिर्जामुराद थाने में सूचना दी। 

किसानों को दिए पौधे
वाराणसी भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर में सह कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम हुआ। किसानों को सब्जियों में कीट एवं रोग प्रबंधन तकनीकों की जानकारी दी गई। डॉ. इंदीवर प्रसाद ने सब्जियों की उन्नत किस्मों और निर्यात की संभावनाओं के बारे में बताया। 

शोरूम से 3.95 लाख की चोरी, कैमरे में चोर कैद 
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ स्थित कार के एक शोरूम से शुक्रवार रात चोर 3.95 लाख रुपये चुरा ले गए। शनिवार सुबह जानकारी होने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। बड़ागांव थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

सीसी फुटेज के अनुसार, रात करीब एक बजे पांच चोर वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन की तरफ से शोरूम की बाउंड्री फांद कर अंदर दाखिल हुए। पांचों वर्कशॉप की तरफ गए और वहां शौचालय की खिड़की का शीशा निकाल दिया। इसके बाद शौचालय के रास्ते स्टाफ रूम में गए और वहां से कैश काउंटर रूम में पहुंचे। 

ताला तोड़ कर काउंटर में रखे नोटों के बंडल चोरी कर लिए। दो चोरों ने काउंटर से पैसा निकाला, जबकि अन्य साथी बाहर खड़े रहे। शोरूम की सुरक्षा में तैनात गार्ड को चोरी की भनक तक नहीं लगी। शोरूम के अकाउंटेंट सुबाष चंद्र पटेल ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने कर्मचारियों से भी पूछताछ की। 


संस्कृत विवि में अब 14 सितंबर तक होंगे दाखिले
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्रथमा से आचार्य तक की कक्षाओं में दाखिले की तारीख तीसरी बार बढ़ा दी है। छात्र-छात्राएं अब 14 सितंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्कृत महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।

कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के प्रवेशार्थियों के लिए तिथि बढ़ाई जा रही है। प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा और शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-2027, आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पद्धति से कॉलेज लॉगिन के माध्यम से प्रवेश आवेदन पत्र भरे जाएंगे। 

अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssvvonline.in के प्रवेश सत्र 2024-2025 विकल्प पर उपलब्ध होंगे। कुलसचिव ने बताया कि अभ्यर्थी महाविद्यालय ऑनलाइन प्रवेश के आवेदन पत्र भरने से पहले प्रवेश निर्देशिका के नियम पढ़ लें। उसके अनुसार विषय का चयन करें। वहीं, संबद्ध महाविद्यालय अपनी प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक अवश्य पूरी कर लें। सभी कक्षाओं की प्रवेश सूची को विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुभाग में 20 सितंबर तक जमा कर दें। 


50 फीसदी अंक और 75% उपस्थिति वालों को छात्रवृत्ति
प्रदेश के संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। पात्रता और संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। 50 फीसदी अंक पाने वाले और 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी छात्र-छात्राओं को ये छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इसके साथ ही अभिभावकों की आय सीमा को शिथिल कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रथमा से आचार्य तक के संस्कृत के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। संशोधित छात्रवृत्ति दरों के अनुसार छात्रवृत्ति का भुगतान दो किश्तों में होगा।

पहली किश्त दशहरा के पहले और दूसरी किश्त होली के पहले विद्यार्थियों के खाते में जाएगी। जिस साल की छात्रवृत्ति की प्रथम किश्त जाएगी उस वर्ष की कक्षा में अप्रैल से अगस्त की 15 तारीख तक की उपस्थिति की गणना होगी। इसी तरह दूसरी किस्त के लिए सितंबर से जनवरी की 15 तारीख तक की उपस्थिति की गणना होगी। जल्द ही छात्रवृत्ति नियमावली भी जारी होगी। 

अलग से बनेगा छात्रवृत्ति का विंडो: समाज कल्याण विभाग की ओर से वर्तमान में संचालित छात्रवृत्ति योजना की पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया को संस्कृत छात्रवृत्ति योजना में लागू करने के लिए विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर नया विंडो बनाया जाएगा। इसमें संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के लिए एनआईसी के सहयोग से संस्कृत छात्रों का डाटा शामिल किया जाएगा। पोर्टल के कार्य के लिए एनआईसी को 50 लाख का अतिरिक्त बजट जारी किया जाएगा।


अभिव्यक्ति की सशक्त कला होती है लेखन
वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट में आयोजित साहित्य संवाद संगोष्ठी में सृजनात्मक लेखन की चुनौतियों पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता लेखिका जया जादवानी ने कहा कि आकांक्षा ही मनुष्य को लेखन के लिए प्रेरित करती है। लेखन सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति की कला है। इस अभिव्यक्ति के बाधित होने पर मनुष्य के भीतर कुंठा अवसाद जैसे विकार उत्पन्न होते हैं। प्राचार्या प्रो. अलका सिंह, प्रो. मीनू अवस्थी, डॉ. किरन तिवारी, डॉ. राजेश चौधरी आदि रहीं। 

काशी विद्यापीठ का नैक मूल्यांकन स्थगित
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो से चार सितंबर तक प्रस्तावित विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन शनिवार को स्थगित हो गया है। नैक मूल्यांकन की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। नैक बंगलूरू ने यह सूचना विश्वविद्यालय को भेजी है। काशी विद्यापीठ के नैक मूल्यांकन की तैयारी लंबे समय से चल रही है।

दो बार विश्वविद्यालय स्तर से ही तिथि स्थगित कर दी गई। कुलपति प्रो. एके त्यागी के दोबारा पदासीन होने के बाद नैक की तैयारियों को तेज किया गया। दो से चार सितंबर की तिथि नैक मूल्यांकन के लिए तय की गई थी। काशी विद्यापीठ के कार्यवाहक कुलसचिव हरीश चंद ने बताया कि नैक बेंगलुरू से प्राप्त सूचना के आधार पर नैक पीयर टीम ने निरीक्षण स्थगित किया है। 


37 युवाओं को मिला दुबई में 4.80 लाख का पैकेज
राजकीय आईटीआई करौंदी के स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार को लगे बृहद रोजगार मेला में 416 युवाओं को जॉब ऑफर मिले। इसमें 37 युवाओं को 4.80 लाख रुपये के पैकेज पर दुबई में नौकरी मिली। वहीं, नौ युवाओं को संविदा चालक के पद पर नौकरी मिली। 12 महिलाओं को भी नौकरी मिली।

उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया। मेले में 1,560 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि कंपनियों ने कुछ को 4.20 लाख रुपये के सालाना पैकेज का ऑफर दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एमके सिंह, गौरव सिंह, गौरव दूबे, एमएल गुप्ता आदि रहे। 

पर्यावरण व जल संरक्षण हमारे लिए हैं चुनौती
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने कहा कि नागरिक कर्तव्य से ही हम एक समृद्ध राष्ट्र और उन्नत समाज का निर्माण कर सकते हैं। आज पर्यावरण और जल संरक्षण मानव जाति के लिए चुनौती बने हुए हैं। एक जिम्मेदार नागरिक के नाते इनके संरक्षण का कर्तव्य हमें करना चाहिए।

आज एक नागरिक के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के प्रति एक संवेदनशील नागरिक के रूप में व्यवहार करें। वह शनिवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्र उन्नति का आधार नागरिक कर्तव्य विषय पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में दो प्रकार की धाराएं हैं, एक क्रांति को सामाजिक परिवर्तन का आधार मानती है। दूसरा जो शांति को परिवर्तन का आधार मानती है। डॉ. हेमंत गुप्त, सेल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद राम त्रिपाठी, डॉ. हरेंद्र राय, प्रो. राम पूजन पांडेय, दिनेश पाठक, डॉ. राकेश तिवारी, प्रो.रमेश प्रसाद, प्रो. जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन प्रो. शैलेश कुमार मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजनाथ ने किया। 


पहली बार शैव, शाक्त और वैष्णव अनुष्ठान एक साथ
काशी के इतिहास में पहली बार बाबा विश्वनाथ का धाम एक साथ शैव, शाक्त और वैष्णव अनुष्ठान का साक्षी बनेगा। धाम में एक साथ कहीं रुद्रसूक्त, कहीं मां भगवती के मंत्र, कहीं कालभैरवाष्टकम, कहीं गणपति अथर्वशीष तो कहीं हनुमान चालीसा का पाठ होगा। 

बाबा का धाम इस अनूठे आयोजन का साक्षी बनेगा। बाबा विश्वनाथ के धाम के इतिहास में पहली बार सभी विग्रहों का एक साथ पूजन रविवार को होगा। महाराष्ट्र की संस्था माहेश्वर मंडल और मंदिर न्यास की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। मंगला आरती के बाद भगवान गणपति के पूजन के साथ ही अनुष्ठान आरंभ होगा।

रुद्र विग्रहों के साथ ही, मां दुर्गा, मां अन्नपूर्णा, मां गंगा, यमुना और सरस्वती, श्री बद्रीनारायण, श्री सत्यनारायण, भगवान विष्णु, गणपति, भैरव और हनुमान जी के मंदिर में अनुष्ठान व पूजन होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि धाम के 52 स्थलों पर पूजन संपन्न होगा। 

अर्दली बाजार से निकला दुलदुल का जुलूस
बीबी जैनब की शहादत के सिलसिले से अलम, ताबूत और दुलदुल के जुलूस उठाए गए। अर्दली बाजार में स्व. अली रजा के अजाखाने से काजिम रजा और आरिफ हुसैन के संयोजन में जुलूस उठा। जुलूस उठने से पहले मौलाना कासिम अब्बास अकबपुरी ने मजलिस को खिताब किया। 

जुलूस इमामबाड़े से उठकर सड़क पर आया तो अंजुमन पंजतनी, अंजुमन इमामिया, गुलजारे अब्बासिया ने नौहाख्वानी और मातम किया। इमानिया अरबी कॉलेज में वहां के छात्रों ने कदीमी शब्बेदारी की। शब्बेदारी को शबे गम का नाम देते हुए छात्रों ने मातम किया। भोर में ताबूत भी उठाया गया। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैयद फरमान हैदर ने बताया कि बीबी जैनब का रौजा आज भी सारी दुनिया के लिए अकीदत का केंद्र बना हुआ है। 


बिखरे किस्से से हास्य व संवेदनाओं को उकेरा
नागरी नाटक मंडली में बिखरे किस्स नाटक की सशक्त प्रस्तुति हुई। 1.20 घंटे में चार कहानियों का भावपूर्ण मंचन हुआ। चार कहानियों में 11 किरदारों ने अपने अभिनय से सभी को मुग्ध कर दिया। एनएसडी और बनारस थियेटर क्लब की ओर से नाटक की शुरुआत अघोरी कहानी से हुई। अंतिम कहानी कामाठीपुरा में यौन शोषण जैसे सामाजिक मुद्दे को दर्शाया गया। इस माैके पर रोहिताश जायसवाल, तौकीर खान, कर्नल प्रेम नागव, डॉ. कार्तिकेय सिंह, जगमोहन सिंह आदि रहे। 

कृषि मेले में 500 किसानों ने लिया हिस्सा
नमामि गंगे योजना के तहत कृषि विभाग और सिंफेड संस्था की ओर से चिरईगांव के अमौली गांव में मेला लगा। आठ ब्लॉकों के जैविक उत्पादों के स्टॉल लगे थे। मुख्य अतिथि प्रेमशंकर चौबे ने कहा कि जैविक खेती के लिए सरकार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने अंधाधुंध कीटनाशकों  का उपयोग न करने की सलाह दी।

किसानों से अपील की कि कि वे संकल्प लें कि न जहर खाएंगे और न ही खिलाएंगे। सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ. राजशेखर ने बताया कि जैविक खेती से ही मिट्टी में घटते जीवांश कार्बन को बढ़ा सकते हैं। कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक अमित सिंह, अनिल सिंह, प्रवीण नागर, ऋषिकेश ने जानकारी दी। इस मौके पर गुलाब पटेल, नागेंद्र सिंह, दिनेश कुशवाहा, सत्यकाम मिश्रा, मेजर सुरेंद्र सिंह सहित 500 किसान शामिल रहे। 


मसान पीठ के पूजन के साथ शुरू हुआ समारोह
अघोराचार्य बाबा कीनाराम की 425वीं जयंती पर हरिश्चंद घाट पर होने वाला तीन दिवसीय आयोजन शनिवार से आरंभ हुआ। मसान पीठ के पूजन के साथ ही तीन दिवसीय समारोह शुरू हो गया। मध्यरात्रि में रात्रि श्मशान पीठ पूजन और योगिनी चक्रानुष्ठान किया गया। अघोरपीठ के पीठाधीश्वर उग्र चंडेश्वर कपाली बाबा ने पूजन किया।

रविवार को मध्य रात्रि बाबा मसान नाथ का पूजन और दो सितंबर को रुद्रार्चन, बाबा कीनाराम जन्मोत्सव और भंडारे का आयोजन होगा। भजन संध्या में हरियाणा से विजय राजपूत, राजस्थान से सुनील शर्मा, उज्जैन से बिट्टू महाराज, भरत शर्मा व्यास, राजन तिवारी, अमलेश शुक्ला सहित कई कलाकार हाजिरी लगाएंगे। 


दो भाईयों पर जैतपुरा पुलिस ने लगाया गैंगस्टर
जैतपुरा पुलिस ने नागकुआं निवासी फैजान और गुफरान अहमद भाइयों पर गैंगस्टर लगाया है। दोनों ने पिछले साल मोहल्ले के युवक का अपहरण कर रंगदारी मांगी, फिर हत्या कर दी।

नाविकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मुंशी घाट पर नाव बांधने को लेकर धमकी समेत अन्य मामलों में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुंशी घाट निवासी शंभूनाथ साहनी का आरोप है कि भाई की हत्या में नामजद और जमानत पर जेल से छूटकर आए आरोपी धमकी दे रहे हैं। नाव संचालन को लेकर 11 मई 2018 को बड़े भाई प्रभुनाथ साहनी की सिंधिया घाट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में नामजद शिवकुमार निषाद, जितेन्द्र कुमार निषाद उर्फ बम्बू, विनोद कुमार निषाद उर्फ गुरु निवासी मानमंदिर घाट और बबलू कुमार भारती निवासी जलासेन घाट है। 


मतदाता सूची सत्यापन में शिथिलता पर डीएम ने रोका वेतन
जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस, ई-ऑफिस, निर्वाचन, कोर्ट केस, आवास योजना (ग्रामीण), डिजिटल क्रॉप सर्वे, जल जीवन मिशन और जल निगम (ग्रामीण) की बैठक हुई। मतदाता सूची सत्यापन सहित अन्य कार्यों की प्रगति धीमी न होने पर डीएम ने एईआरओ, खंड शिक्षा आधिकारी सहित अन्य नामित आधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कहा कि सभी एईआरओ अपने सुपरवाइजर और बीएलओ को सक्रिय कर निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। डीएम ने आईजीआरएस में दर्ज सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। पांच साल से ऊपर के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। 

उन्होंने एसडीएम सदर को डिजीटल क्रॉप सर्वे के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कहा कि भूमिहीन लाभार्थियों को पट्टा देकर आवास बनवाएं जाएं। बैठक में एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम एफ/आर, एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अलम और ताबूत उठाकर किया मातम
उल्फत बीबी हाता अर्दली बाजार में रविवार को सक्का-ए-सकीना का मातम हुआ। अलम व ताबूत का जुलूस उठाया गया। एसएम जाफर एडवोकेट के आवास से उठे जुलूस में अंजुमनों ने नौहा और मातम पेश कर सभी की आंखें नम कर दीं। मजलिस को कनाडा से आए मौलाना इमाम हैदर ने खिताब किया। कहा कि इस्लाम हक के रास्ते पर चलने का नाम है। 

इस्लाम इंसान को इंसानियत की राह पर चलने की सीख देता है। पेशखानी प्रो. अजीज बनारसी, शाद सिवानी, जैद आजमी, जैन बनारसी ने की। जुलूस में अंजुमन सिपाहे हुसैनी सुल्तानपुर, अंजुमन हुसैनिया, अंजुमन इमामिया, अंजुमन सदा-ए-अब्बास ने दर्द भरे नौहे पेश किए। जुलूस उल्फत बीबी हाता में पहुंचकर समाप्त हुआ। अजादारों का शुक्रिया एजाज अब्बास ने किया। 


हरियाली तीज में छाया उल्लास, राधिका बनीं तीज क्वीन
उत्तर क्षेत्र बाज खेड़ावाल गुजराती समाज की ओर से रविवार को सूटटोला स्थित जोशी जी के प्रांगण में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। महिलाओं ने गीत संगीत के साथ गेम शो से भरपूर मनोरंजन किया। गेम शो में जागृति सेलट, दिव्या पंड्या और श्वेता पंड्या विजेता बनीं। वहीं, तीज क्वीन का खिताब राधिका पंड्या ने जीता। 

दीपा जोशी उपविजेता रहीं। सोलह शृंगार में सज धजकर आई महिलाओं ने विविध कार्यक्रमों में धमाल मचाया। कजरी, फिल्मी गीतों पर थिरकीं तो तीज क्वीन के कांटेस्ट में पहनावे, शृंगार पर प्रश्न पूछे गए। स्वागत जागृति सेलट और विजया दवे, संचालन दीपाली पंड्या और शिखा पंड्या व धन्यवाद ज्ञान मोनिका जोशी ने किया। इस मौके पर सचिन पंड्या, अंकुर ठाकर, संदीप पंड्या आदि रहे।

चौरसिया महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम
चौरसिया समाज की ओर से रविवार को औरंगाबाद स्थित एक लॉन में चौरसिया महोत्सव का आयोजन हुआ। समाज की महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस समाज के विकास पर जोर दिया। इस दौरान उनका सम्मान हुआ। समाज के विशिष्टजनों का सम्मान हुआ। इस मौके पर ओपी चौरसिया, दिनेश चौरसिया, बाबुलाल, कृष्ण मोहन, अंजनी चौरसिया, रानी चौरसिया, अन्नपूर्णा चौरसिया आदि शामिल रहीं। 


हिंदू सेवा सदन में विशेष शिविर में 60 मरीजों की जांच
हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय बांसफाटक में लगे कैंसर जांच व परामर्श शिविर में रविवार को 60 मरीजों की जांच कर जरूरी परामर्श दिया गया। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय शर्मा ने इस दौरान मरीजों को कैंसर के कारण, बचाव के उपाय भी बताए। चिकित्सालय के संयुक्त मंत्री अनिल कुमार रस्तोगी ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम दर पर मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में चिकित्सालय के प्रधानमंत्री राजेंद्र मोहन साह, जय प्रकाश मुदड़ा, नरेंद्र भूरारिया, डॉ. राजेश्वर मिश्रा, राजीव कुमार, मालती आदि लोग मौजूद रहे। 

एशियन यूथ हैंडबॉल में भारतीय टीम के कोच नियुक्त हुए सीआईएसएफ के एसआई
मेराज (ईरान) में 3 से 14 सितंबर तक आयोजित 10वीं एशियन यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का कोच एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हकीम को चुना गया है। रविवार को मोहम्मद हकीम टीम के साथ विमान से ईरान के लिए रवाना हो गए। झारखंड के बोकारो निवासी हकीम के चयन होने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने खुशी जताई।

धोखाधड़ी मामले में दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मकान पर 50 लाख का लोन लेने और धोखे से मकान को बेचने में हिस्सा लेने के आरोपी दंपती के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया। चौबेपुर निवासी रोहित कुमार सेठ के अनुसार हाथी बाजार जंसा में उनके ससुर अमरनाथ सेठ के पड़ोसी प्रमोद कुमार सेठ ने धोखे से अपने घमहापुर स्थित मकान को 50 लाख में बेचा।

गृह प्रवेश के बाद सपरिवार रहने लगा। मां की तबीयत खराब होने पर चौबेपुर गया। लौटा तो 8 मई को मकान पर विपक्षी ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया। इस पर कहा कि इस मकान पर 32 लाख रुपये लोन है। पुलिस आयुक्त से गुहार लगाने पर प्रमोद सेठ और चंचल सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


पैसा गबन मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गुरुधाम कॉलोनी में वाराणसी अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने दो पूर्व कर्मियों के खिलाफ गबन का मुकदमा भेलूपुर थाने में दर्ज कराया। पीड़ित सिद्धार्थ चरण का आरोप है कि मोहित प्रजापति निवासी भरपूर लाइन चुनार और प्रेम नगर करारी सुलेमान नगर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का रहने वाला कृष्ण कुमार सिंह अस्पताल में पर्ची काउंटर पर काम करता था। दोनों ने मूल सॉफ्टवेयर में अलग फर्जी पेज, कूटरचित रसीद निकालकर लाखों रुपये हड़प लिए। मामले का पर्दाफाश 18 जुलाई को हुआ।

बाइक से गिर कर पिता-पुत्र घायल
मिर्जामुराद। क्षेत्र के मनकईया गांव स्थित साईं मंदिर के समीप रविवार की रात बाइक सवार पिता-पुत्र अनियंत्रित होकर गिर गए। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव निवासी अरुण राजभर अपने 6 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के साथ कछवांरोड से अपने घर लौट रहा था।


युवक को मारपीट कर नहर पर फेंका
चौबेपुर थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह गांव में रविवार की देर शाम बाइक सवार चंदन विश्वकर्मा की पिटाई कर मनबढ़ों ने छांही नहर पर फेंक दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। चंदन के अनुसार वह शाम 4 बजे मुनारी स्थित मेडिकल स्टोर से दादी का दवा लेकर लौट रहा था। एक दुकान पर गोलगप्पे खाने रूक गया। इस दौरान गांव का ही युवक व अज्ञात ने बाइक पर जबरन बैठा लिया। छांही नहर के पास ले जाकर मारा पीटा। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

हवाओं ने दिलाई राहत, 34.6 पहुंचा अधिकतम तापमान
दो दिन से दिन में तेज धूप और उमस से परेशान लोगों ने रविवार को नम हवाओं के चलने से लोगों ने राहत महसूस की। इससे अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि करीब 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का असर रहा कि धूप थोड़ा कम असरदार रहीं। अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं। इस सप्ताह बारिश के भी आसार हैं।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के बहाने युवती को झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी मामले में आरोपी को शिवपुर पुलिस ने रविवार को चमाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया। शिवपुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोप की पहचान दासनदास गुप्ता निवासी रामनगर भीटी के रूप में हुई है। 


ताला तोड़ कर जल निगम की दस बैटरी, इनवर्टर उठा ले गए चोर
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लेडुआई गांव में शनिवार की रात जलनिगम के अंदर पंप के कमरे का ताला तोड़ कर दस बैटरी, इनवर्टर व तार आदि चोर समेट ले गए। पंप ऑपरेटर राहुल विश्वकर्मा ने चोरी के बाबत थाने में तहरीर दी। लेडुआई गांव में हर घर नल योजना के तहत जलनिगम के पावर हाउस में पंप मशीन को चलाने के लिए सोलर पैनल में चार्ज के लिए दस बैटरी लगी हुई थी। 

तालाब का भीटा कब्जाने के विरोध में धरना
लंका थाना क्षेत्र के नैपुरा कला गांव में तालाब के भीटा पर कब्जा के विरोध में रविवार को ग्रामीण लामबंद हो गए। ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरनारत राजेश, सतीश, जामवंत, श्याम सुंदर व सुभाष यादव ने कहा कि जब तक अवैध कब्जेदार से भीटा खाली नहीं कराया जाएगा। तब तक धरना अवरत चलता रहेगा। 

फर्जी मुकदमा दर्ज करने का लगाया आरोप
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित अमीनी गांव के प्रधान अनिल कुमार ने थाना प्रभारी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने और फंसाने का आरोप लगाया। जिला प्रधान संघ से रविवार को न्याय की गुहार लगाई। ग्राम प्रधान अनिल के अनुसार सप्ताह भर पहले गांव के कुछ लोगों से बहस और मारपीट हो गई, जिसमें चार के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, दो दिन विपक्षियों ने भी मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के सह पर ही विपक्षियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। 


बालिका से दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार
10 वर्ष की बालिका से दुष्कर्म करने के प्रयास में आरोपी को सिगरा पुलिस ने रविवार को महमूरगंज स्थित शिवपुरवा इलाके से गिरफ्तार किया। सिगरा थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान करण गुप्ता उर्फ विशू निवासी जौनपुर के खुटहन रसूलपुर निवासी के रूप में हुई है। वह किराये पर शिवपुरवा के योग नगर कल्याणी वाटिका में रहता था। 

दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य मामले में आरोपी को राजातालाब पुलिस ने रविवार को गौरा मोड़ से गिरफ्तार किया। राजातालाब थाने के एसएसआई राजकुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार वर्मा निवासी गौरा के रूप में हुई है।

स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला के लिए सचिवालय की स्थापना को मंजूरी
वरुणा समेत देशभर की छोटी नदियों का कायाकल्प करने के मकसद से काशी में स्मार्ट प्रयोगशाला के निर्माण के लिए सचिवालय (एसएलसीआर) की स्थापना को मंजूरी मिल गई है।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की 56वीं बैठक में 265 करोड़ रुपये की जिन नौ परियोजनाओं को मंजूरी दी है, उनमें यह परियोजना भी शामिल है। इसके लिए पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, आईआईटी बीएचयू और डेनमार्क के बीच साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनी थी। इसमें छोटी नदियों के विकास के लिए वैश्विक विशेषज्ञता का उपयोग किया जाएगा।

स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला सचिवालय के लिए 16.80 करोड़ रुपये का प्रारंभिक वित्तपोषण और परियोजना विकास के लिए डेनमार्क से पांच करोड़ का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। आईआईटी बीएचयू में एक हाइब्रिड लैब मॉडल और वरुणा नदी पर ऑन फील्ड लिविंग लैब स्थापित की जाएगी। यह परियोजना दो से तीन वर्षों में मूर्त रूप लेगी। 


कैंट विधायक ने तीन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रविवार को भगवानपुर व रामनगर वार्ड में 35.02 लाख की लागत से तीन परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। भगवानपुर के सामनेघाट रोड पर परमहंस आश्रम के गेट से उत्तर तरफ पटेल नगर कॉलोनी में 16.40 लाख रुपये की लागत से 233.80 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इसके बाद श्रीसाईं मंदिर, सगरा के पास अनिल गुप्ता के आवास से विजय तिवारी के आवास तक 3.07 लाख रुपये की लागत से 37 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन किया। इसके अलावा रामनगर के गायत्री नगर कॉलोनी में सुदर्शन तिवारी के आवास से विमला काॅन्वेंट स्कूल होते हुए अमित पांडेय के आवास तक 14.92 लाख रुपये की लागत से 145 मीटर मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

अधिवक्ता ने नगर आयुक्त को दिया नोटिस
बनारस बार प्रबंध समिति सदस्य अधिवक्ता मिलिंद श्रीवास्तव ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया कि जनसमस्याओं का ससमय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। खुद मुख्यमंत्री जनता को बैठाकर स्वयं खड़े होकर प्रार्थना पत्र लेते हैं। मगर वर्तमान नगर आयुक्त जनता को देर तक खड़ा रखते हैं।

उन्होंने नोटिस में का है कि शिकायती पत्र की पावती नहीं दी जाती है और इसकी पुष्टि नगर आयुक्त कार्यालय के सीसी कैमरे की फुटेज से हो जाएगी। उन्होंने पिछले सप्ताह संभव दिवस में जो शिकायती पत्र दिया था वह उनकी व्यक्तिगत समस्या नहीं थी। नगर निगम की संपत्ति, पार्क और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों के विषय में थी। उन्होंने इसकी एक-एक कॉपी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, निदेशक स्थानीय निकाय, रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय प्रयागराज को भी भेजी है।


दिल का दौरा पड़ने से अधिवक्ता का निधन
वाराणसी। संजय नगर काॅलोनी निवासी अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह (52) का रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अधिवक्ताओं ने शोक जताया। एक दिन पूर्व धीरेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह और फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह के निधन से अधिवक्ता उबर नहीं पाए थे। इस बीच पंकज सिंह का जाना अधिवक्ताओं को और दर्द दे गया। 

सप्तसागर दवा मंडी में एबीसी लगाकर शाॅर्ट सर्किट रोकेगा बिजली निगम
सप्तसागर दवा मंडी में शनिवार को शाॅर्ट सर्किट से दुकानों पर रखे उपकरण जलने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अब बिजली निगम ने यहां एरियल बंच कंडक्टर (एबीसी) लगवाने का निर्णय लिया है। रविवार से इसकी शुरुआत हो गई।

पिछले एक महीने में ऐसी दो-तीन घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें तार के पास से चिनगारी निकलती दिखाई दी। शनिवार को शाॅर्ट सर्किट के बाद तार जोड़ने गए कर्मचारियों ने अर्थ और फेस को एक में जोड़ दिया, इससे कई दुकानों में रखे कंप्यूटर, एसी, प्रिंटर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। 

दवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में विक्रेता बिजली निगम से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उधर मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता से मामले में रिपोर्ट तलब की है। रविवार को अधिशासी अभियंता आरके गौतम मौके पर पहुंचे और एबीसी लगवाया। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अन्य दिनों में आवाजाही की वजह से काम करवाने में असुविधा होगी, ऐसे में हर रविवार को एबीसी बदलने का काम शुरू किया जाएगा।


टेनी क्वाइट में वाराणसी बना विजेता
टेनी क्वाइट एसोसिएशन की ओर से रविवार को वरुणा स्थित निजी स्कूल में 22वीं सब जूनियर स्टेट टेनी क्वाइट प्रतियोगिता हुई। वाराणसी मंडल के चंदौली, राबर्टसगंज, बलिया, गाजीपुर और वाराणसी के करीब 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में वाराणसी और बालिका वर्ग में गाजीपुर की टीम विजेता बनी। बालक वर्ग एकल में वाराणसी के तुषार मिश्र और बालिका वर्ग में गाजीपुर की काव्या यादव विजेता रही। इस मौके पर डॉ़ सुशील गौतम, मनीषा रानी, गुरविंदर सिंह, सिकंदर विलियम, सुभाष सिंह, अभिषेक सिंह मौजूद रहे। 

गांधी चौराहे पर बुलडोजर के विरोध में सयुस करेगा सत्याग्रह

रोहनिया में हाईवे के चौड़ीकरण के नाम पर गांधी चबूतरे और गुंबद को गिराने के बाद समाजवादी पार्टी में आक्रोश है। समाजवादी युवजन सभा ने इसे प्रशासन की मनमानी बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। सयुस के कार्यकर्ता सोमवार को सुबह नौ बजे टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन सत्याग्रह करेंगे। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने बताया कि उसे संरक्षित किया जा सकता था और चौराहा बनाया जा सकता था। इस दौरान किशन दीक्षित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button