देश – जम्मू-कश्मीर में एक दिन तीन एनंकाउंटर, एक जवान शहीद #INA
जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में तीन एनकाउंटर के मामले सामने आये हैं. यहां सुरक्षाबलों ने सोपोर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है, वहीं किश्तवाड़ में हुई मुठभेड़ में एक पैरा टूपर शहीद हो गया और 3 पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. यहां तीनों एनकाउंटर के बारे में अगर बारी-बारी से देखा जाए तो पहला एनकाउंटर श्रीनगर के बाहरी इलाके के जबरवान वन क्षेत्र में हुआ. यहां दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे, कई घंटों तक ऑपरेशन चला. लेकिन थोड़ी देर पहले ये ऑपरेशन रोक दिया गया है, क्योंकि बताया जा रहा है कि आतंकवादी ज़बरवान पहाड़ियों के जंगल में भाग गए हैं.
दूसरे एनकाउंटर की बात करें तो ये किश्तवाड़ में हुआ. यहां सुदूर जंगल में आतंकवादी छिपे हुए थे, लेकिन इस मुठभेड़ में नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए हैं, जबकि चार पैरा सैनिक घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में 2 ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या के बाद तलाश तेज कर दी गई है. इसके अलावा तीसरा एनकाउंटर सोपेर में हुआ था, जहां एक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया था.
किश्तवाड़ में सुबह से मुठभेड़ शुरू
बता दें कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ आज सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई, जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दलों ने केशवान जंगल में आतंकवादियों को रोका. सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने X पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर किश्तवाड़ के भारत रिज क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. तभी दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. पहले अधिकारियों ने कहा था कि शुरुआती गोलीबारी में 4 सैन्यकर्मी घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की हालत “गंभीर” बताई गई. हालांकि इस एनकाउंटर में एक पैरा ट्रूपर शहीद हो गया है. जबकि 3 सैनिक घायल हैं.
घेराबंदी कर तलाशी अभियान किया शुरू
बात श्रीनगर मुठभेड़ की करें तो यहां जबरवान वन क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए थे. एक अधिकारी ने बताया कि दाचीगाम और निशात क्षेत्र के ऊपरी इलाकों को जोड़ने वाले वन क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
मध्य कश्मीर डीआईजी राजीव पांडे ने कहा कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के देखे जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि, दुर्गम इलाका होने के कारण सटीक स्थान का पता नहीं चल पाया है. हमारे जवानों पर भी फायरिंग हुई है. घेराबंदी बढ़ा दी गई है. बता दें कि ये ऑपरेशन अब रोक दिया गया है, बताया जा रहा है कि आतंकवादी ज़बरवान पहाड़ियों के जंगल में भाग गए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.