खबर शहर , Agra: दो सोसाइटी में फंसे 957 लोगों के 9 करोड़ रुपये, बैंक अधिकारियों ने दिया था ये झांसा – INA
आगरा शहर की दो सोसाइटी में 957 लोगों के 9 करोड़ रुपये फंस गए हैं। लोगों ने न्यू आगरा के कैलाशपुरी काॅलोनी में रविवार को हंगामा किया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा। मगर, लोगों को समझाकर रफा-दफा कर दिया गया।
लोगों का कहना था कि बैंक अधिकारियों ने दो सोसाइटी बनाई थीं। इनमें एटा के लोग ज्यादा हैं। एक पीड़िता का कहना है कि 957 लोग दोनों सोसाइटी में 9 करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं। एफडी में रकम लगाते समय बताया गया कि बैंक से अधिक ब्याज मिलेगा। लोन भी लिया जा सकता है।
परिपक्वता अवधि पूरी होने पर लोगों ने जब रकम मांगी तो अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बहाने बना रहे हैं। रविवार को बड़ी संख्या में लोग हाईवे के पास स्थित कैलाश विकार काॅलोनी में सोसाइटी सचिव के आवास पर पहुंचे। दयालबाग चाैकी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के समक्ष सचिव ने कहा कि वह अपनी संपत्तियों को बेचकर रकम अदा करेंगे। थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है।