अलीनगर: 15 राशि गोवंश समेत 03 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, लुधियाना से बिहार होते हुए वध हेतु पश्चिम बंगाल जा रही थी गोवंशों की खेप…
जिला चन्दौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।अलीनगरः जहां एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अलीनगर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी कर सिंघीताली रेलवे ओवरब्रिज के समीप नेशनल हाईवे 19 पर ट्रक में जबरिया ठूंसकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश को बरामद किया गया। बरामद गोवंश समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि गौ तस्करों और तस्करी पर रोकथाम को शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन क्रम में एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा लुधियाना से बिहार के रास्ते होते हुए वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों आरदीप सिंह, कंवलजीत सिंह निवासी पंजाब और संजय कुमार निवासी भोजपुर बिहार के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो स्मार्ट फोन एवं चार हजा नगदी बरामद हुए हैं।