यूपी – मंगल कलश यात्रा के साथ खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में प्रारम्भ हुई शिव महापुराण कथा – #INA
3
आगरा। शहर के प्राचीन श्री खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मंगल कलश यात्रा निकालकर किया गया। 201 कलश लिए महिलाओं ने नगर में भ्रमण कर कलश यात्रा निकाली। यात्रा का नगर भर में पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत हुआ।
मंगल कलश यात्रा के बाद विधिविधान से श्री शिवमहापुराण ग्रंथ को व्यास गद्दी पर स्थापित किया गया। कथा व्यास पूज्या पं गरिमा किशोरी जी श्री शिवमहापुराण का वाचन करेंगी। बैंडबाजे के साथ श्री शिवमहापुराण ग्रंथ को खेमेश्वर नाथ महादेव मंदिर से नगर भ्रमण कर खेमेश्वर नाथ मंदिर स्थित कथा पण्डाल तक लाया गया। गणेश जी की मूर्ति को भी गणेश उत्सव हेतु कथा पंडाल में बड़ी ही धूम धाम के साथ लेकर आये। आचार्य विद्या सागर तिवारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ सभी देवी देवताओं का आह्वान किया।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु अपने शीश पर मंगल कलश उठाए चल रही थी। नंगे पांव चल रहे श्रद्धालुओं ने पूरे रास्ते श्री शिव महापुराण कथा ग्रंथ को अपने शीश पर उठाए रखा। कलश यात्रा मंदिर प्रांगड़ से प्रारंभ होकर, मालवीय नगर, लोहा मंडी, तोता का ताल मदिया कटरा होते हुए कथा पंडाल पहुंचकर संपन्न हुई। कथा आयोजन समिति ने बताया कि आज कथा की कलश यात्रा एवम गणेश पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। कथा के साथ साथ आज गणेश चतुर्थी से गणेशजी की भी स्थापना हुई। कथा पंडाल में बड़े ही भव्य गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया।
इस अवसर पर परीक्षित अजय सुनीता माहौर, वंदना कुशवाह, बीना चैहान, पूनम छतानी, चांदनी भोजवानी, सुनीता माहौर, गुड़िया, मंजू माहौर, सिया,मधु माहौर, भारती देवी ,तुलसा देवी, जानकी देवी, कोमल, दीपा, गुड़िया, केशर देवी, दिया आदि उपस्थित रहे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link