खबर शहर , बुजुर्ग को थाने में बैठाकर बेटों से रिश्वत मांगने का आरोपी इंस्पेक्टर लाइन हाजिर – INA
रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे कल्याणपुर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को मंगलवार पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया। सीपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। इसकी जांच एसीपी कल्याणपुर को सौंपी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ही अतिरिक्त इंस्पेक्टर को हटाया गया है।
बता दें, एक गारमेंट कंपनी के मैनेजर विशाल जाजू ने मसवानपुर निवासी दीनबंधु दीक्षित व उनके बेटे आदित्य के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना अतिरिक्त इंस्पेक्टर को सौंपी गई थी। इंस्पेक्टर ने दीनबंधु को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। आरोप है कि उन्हें छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई। इस बीच किसी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इंस्पेक्टर का कहना था कि नोटिस रिसीव कराने के बाद दीनबंधु के परिजनों को सुपुर्दगी में देने के लिए बुलाया गया था।