देश – यौन शोषण के आरोप में फंसे मोहन लाल का बेटा करता है खेती, घोड़ों और मेमनों की करता है देखभाल #INA
हाल ही में मलयालम एक्टर मोहनलाल की पत्नी ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने अपने बेटे प्रणव मोहनलाल के बारे में बात की. जहां उन्होंने बताया कि उनका बेटा स्पेन में एक खेत में काम करता है और उसे वहां कोई पैसा नहीं मिलता है. इसके बदले उसे खाना और रहने की जगह मिलती है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपनी लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश करता है. प्रणव में कुछ फिल्मों में काम भी किया है.
घोड़ों और मेमनों की करता हैं देखभाल
मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा ने कहा, प्रणव ‘कभी-कभी, काम में घोड़ों या मेमनों की देखभाल करना भी शामिल होता है. यह एक अनुभव है. जब भी वह अपनी यात्रा से वापस आता है, तो कहानियां शेयर करता है.’मोहनलाल की बीवी ने बताया कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा साल में कम से कम दो फिल्में करे, लेकिन उसकी अपनी प्लानिंग है. प्रणव अलग तरह से सोचते हैं और दो साल में एक फिल्म करके खुश हैं.
दो साल में एक फिल्म करता है
वो कहती हैं, ‘मुझे स्क्रिप्ट सुनना पसंद है, इसलिए मैं बैठकर सुनती हूं. वह हर दो साल में एक फिल्म करता है. मैं उससे हर साल कम से कम दो फिल्में करने के लिए कहती हूं. लेकिन जब मैं इसके बारे में सोचती हूं, तो मुझे लगता है कि वह हर चीज को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है.’
यौन उत्पीड़न के मामले में फसे थे मोहनलाल
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काफी महिलाओं के साथ कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए है. मोहनलाल पर एक्टर सिद्दीक ने एक एक्ट्रेस की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद एएमएमए के महासचिव पद को छोड़ दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने अभिनेता से विधायक बने एम. मुकेश, जयसूर्या, मणियांपिल्ला राजू और इदावेला बाबू के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए. एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने भी फिल्म निर्माता पर कई साल पहले दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. लेकिन वह इन आरोपों से इनकार करते रहे.
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं प्रणव
प्रणव की फिल्मों की बात करें तो प्रणव ने 2005 की तमिल फिल्म ‘पापनासम’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया, जो उनके पिता की मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ की रीमेक थी. उन्होंने अपने पिता की 2002 की फिल्म ‘ओन्नामन’ और 2003 की फिल्म ‘पुनरजानी’ में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया. इसके बाद वे 2018 की फिल्म ‘आधी’ में दिखाई दिए और 2022 की फिल्म ‘हृदयम’ से उन्हें नई पहचान मिली. उन्हें पिछली बार मलयालम फिल्म ‘वर्षांगलक्कु शेषम’ में देखा गया था, जो इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें – ‘शक्तिमान’ की वापसी पर भड़के फैंस, मुकेश खन्ना के लुक को देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.