यूपी – दीपावली पर श्याम बाबा के जयकाराें गूंज उठा जीवनी मंडी क्षेत्र, दूर तक फैली दीपों की रोशनी – #INA
7
मंदिर में 1100 दीपकों संग श्रद्धालुओं ने भी सजायी अंतहीन दीपों की लड़ी
शनिवार को मंदिर में मनाया जाएगा गोवर्धन पर्व, लगेगा अन्नकूट का भाेग
आगरा। दीपों की रोशन प्रतीक है अंधकार के अंत का, अज्ञानता के अंत संग दुखों के अंत का। श्याम बाबा के द्वार पर दीपों की अंतहीन लड़ियां सजाकर भक्तों ने जीवन से कष्टों के तमस को दूर करने की प्रार्थना की। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में गुरुवार को दीपावली मनायी गयी। मंदिर ट्रस्ट की ओर से 1100 दीपों का दान मंदिर परिसर में किया गया। वहीं हजारों भक्तों का रेला हाथाें में दीप लिये प्रभु दर्शन को आतुर रहा। श्याम बाबा का रंग बिरंगे फूलों संग स्वर्ण आभूषण एवं मुकुट से श्रंगार किया गया था। दीपावली पर श्रंगार पोशाक सेवा मुन्नालाल, हरीश सिंघल, फूलबंगला सेवा पुलकित सिंघल और इत्र सेवा आशीष अग्रवाल की ओर रही। वहीं शुक्रवार को भी मंदिर परिसर में दीपदान देर रात तक होता रहा। बाबा की विशेष सेवा में श्रंगार सेवा कान्हा मित्तल और इत्र सेवा अंकित अग्रवाल की ओर से रही।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया 2 नवंबर, शनिवार को मंदिर में गोवर्धन पूजा होगी एवं अन्नकूट प्रसादी का भव्य आयोजन मंदिर के एसी हॉल में किया जाएगा। बता दें कि मंदिर की आकर्षक विद्य़ुत सज्जा की गयी है।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link