खबर शहर , Lakhimpur Kheri: सिंगाही में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, अफसर के कहने पर ली थी रकम – INA

लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही के राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए सरकार से मिले अनुदान में 50 हजार रुपये लेने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सिंगाही थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

कॉलेज के प्रबंधक संजय तिवारी ने बताया कि निर्माण के लिए सरकार से 74 लाख रुपये की रकम मंजूर हुई थी। सात महीने पहले आई 29 लाख की पहली किश्त से निर्माण कराया जा चुका था। पहली किश्त से कराए गए निर्माण की भौतिक सत्यापन आख्या तहसील से मांगी गई थी। इसके लिए तहसील के एक अधिकारी उनसे दो फीसदी कमीशन मांग रहे थे। 


अफसर के कहने पर लेखपाल को दी रकम 
काफी चक्कर लगाने के बावजूद काम न बनने पर परेशान संजय तिवारी ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारी को फिलहाल पचास हजार रुपये देने की सहमति दी। उक्त अफसर ने यह रकम सिंगाही लेखपाल जगदीश प्रसाद को सौंपने को कहा। वह मंगलवार को लेखपाल जगदीश प्रसाद के निघासन स्थित कमरे पर पहुंचे और पचास हजार रुपये दिए।

लेखपाल के रुपये लेकर रखते ही एंटी करप्शन टीम ने उसको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निघासन से गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे लेकर सिंगाही थाने पहुंची। वहां देर शाम तक लेखपाल से पूछताछ जारी थी। साथी लेखपालों ने टीम के सदस्यों से बात करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। टीम प्रभारी संध्या सिंह ने बताया कि लेखपाल को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। पूछताछ चल रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button