खबर शहर , UP: क्यों न हो सांसों का खतरा…सड़क पर धूल के गुबार, आगरा वालों की बिगड़ रही सेहत; जल निगम को नोटिस – INA

आगरा में सड़कों की खुदाई कर सीवर लाइन डालने और फिर सड़कों के घटिया निर्माण के कारण हुए गड्ढों से उड़ रही धूल पर जलनिगम को नोटिस जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जलनिगम की निर्माण शहरी इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर स्वतंत्र सिंह को धूल नियंत्रण न करने के लिए नोटिस जारी किया है। जलनिगम ने बोदला से लोहामंडी चौराहे के बीच वेस्टर्न जोन सीवरेज प्रोजेक्ट में सीवर लाइन बिछाई थी।

 


वेस्टर्न जोन सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत 252 किमी लंबी सड़कों को खोदकर सीवर लाइन बिछाई गई। इनमें से ज्यादातर सड़कें खराब स्थिति में हैं और गड्ढों के कारण ज्यादातर सड़कों पर धूल उड़ रही है। बोदला से लोहामंडी रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर चौराहे तक के दो किमी हिस्से में उड़ रही धूल पर जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर स्वतंत्र सिंह को नोटिस जारी किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि धूल नियंत्रण के उपाय न करने पर यह नोटिस दिया गया है। पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। पूर्व में भी जलनिगम पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति लगाई जा चुकी है, जिसे जमा नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें –  UP: पॉश एरिया और आलीशान कोठी का काला सच…नाबालिग लड़कियों के जिस्म का सौदा, हकीकत कर देगी शर्मसार
 


ताज के पास ही धांधूपुरा रोड पर धूल ही धूल
ताजमहल से महज एक किमी की दूरी पर ही जलनिगम की ग्रामीण इकाई ने धांधूपुरा रोड पर सीवर लाइन बिछाई थी। सीवर लाइन बिछाने के बाद मिट्टी का उठान नहीं किया गया, वहीं जो सड़क बनाई गई, उस पर मिट्टी पड़ी हुई है। इससे वाहनों के निकलने पर धूल के गुबार उठ रहे हैं। धांधूपुरा एसटीपी तक बिछाई गई सीवर लाइन के हिस्से में एक किमी की दूरी तक लोगों का निकलना मुहाल है। वाहनों के निकलने पर उठ रही धूल के कारण स्कूली बच्चों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने पैदल निकलना ही बंद कर दिया है। यहां जलनिगम की विश्वराज एनवायरमेंट कंपनी ने धूल नियंत्रण के उपाय नहीं किए हैं, जबकि पूर्व में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व डीएम धूल नियंत्रण न होने पर चेतावनी दे चुके हैं।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button