यूपी- UPPSC Student Protest: ‘वन डे-वन शिफ्ट’ की मांग पर डटे छात्रों की कौन कर रहा मदद, किसने किया रात का पूरा इंतजाम? – INA

प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. आयोग के सामने छात्रों ने दिन भर अपने अपने अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया. छात्र कई गुटों में बट चुके और अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राम नाम सत्य का नारा लगाते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया. ऐसे में सवाल ये है कि छात्रों को रात में खाना कैसे मिल रहा है?

आयोग के गेट नंबर चार में संगम भवन के बाहर छात्रों ने गेट के अंदर जबरन घुसने का प्रयास किया, लेकिन मौके में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए. इस दौरान छात्रों ने तिरंगे के सम्मान को भी तार तार कर दिया. वहीं कुछ छात्र आयोग के अध्यक्ष के पोस्टर हाथ में लेकर उन्हें गुमशुदा बताकर उन्हें ढूंढने वाले को एक रुपए का इनाम देने का नारा लगाते दिखे.

कहां से आए भोजन के पैकेट और पैकेट पानी की बोतल

पूरे प्रदर्शन स्थल में छात्रों के आंदोलन में हर 2 घंटे में हजारों की संख्या में पीने के पानी की पैकेट और बोतल की मदद से छात्रों ने प्यास बुझाई गई. इसके अलावा रात में खाना खाने के समय अंधेरा होते ही जगह जगह पैक्ड खाने के पैकेट में बांटे गए. प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को इतनी बड़ी संख्या में पैकेट और बोतले कहां से भेजी जा रही थी यह चर्चा प्रदर्शन स्थल में खूब हो रही थी. आंदोलन को पीछे से मदद दे रहे कई संस्थान और सियासी दलों से जुड़े लोगों के नाम की चर्चा भी खूब रही. रात में इन प्रदर्शन करने वालों के लिए कंबल कहां से आए यह भी चर्चा का विषय बना रहा. सोशल मीडिया में भी इसके लिए बाकायदा अभियान चलाया गया जो बताता है कि पूरी तरह से सुनियोजित होकर यह प्रदर्शन चल रहा है.

मोबाइल टॉर्च और कैंडल लाइट में किया प्रदर्शन

आयोग के गेट के सामने जहां छात्र प्रदर्शन कर रहे थे वहां पर अधिक रोशनी नहीं थी. ऐसे में छात्रों ने एक दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में मोमबत्तियां जलानी शुरू कर दी और मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर प्रदर्शन किया.


Source link

Back to top button