यूपी – ककोड़ा मेला: बदायूं में गंगा तट पर बसा आस्था का नगर, कल से उमड़ेगी भीड़, 15 नवंबर को मुख्य स्नान – INA
बदायूं के कादरचौक में रुहेलखंड के ऐतिहासिक ककोड़ा मेले का उद्घाटन बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा करेंगे। इसको लेकर जिला पंचायत की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मेले में आसपास के जिले से लोग आना शुरू हो गए हैं। बृहस्पतिवार रात तक यहां करीब तीन-चार लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
मिनी कुंभ के नाम से प्रख्यात ककोड़ा मेले की शुरुआत झंडी पहुंचने के साथ ही आठ नवंबर से हो चुकी है, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बृहस्पतिवार 14 नवंबर को करेंगे। उनके साथ में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य भी मौजूद रहेंगे। दोपहर तीन बजे सरकारी प्रदर्शनी और शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा शाम छह बजे कठपुतली नृत्य, रात सात बजे काला जादू दिखाया जाएगा। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेले में मुख्य स्नान होगा।
इधर, बुधवार सुबह से ही ककोड़ा मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। गंगातट पर तंबुओं का नगर बस गया है। मेले में कुर्मियान बस्ती पूरी तरह बस चुकी है। बाजार लगभग सज चुके हैं। मेले में दिनभर बच्चों ने मस्ती की। मेले में महिलाएं भी चाट-पकौड़ी, झूलों का आनंद लेते दिखाई दीं। महिलाओं और युवतियों ने मीना बाजार से जमकर खरीदारी की।