खबर शहर , UP: मुरादाबाद में 'रुचि' पर कुंदरकी उपचुनाव से दूरी… इसलिए हैं नाराज! अखिलेश की सभा में 15 मिनट बाद पहुंचीं – INA
मुरादाबाद की कुंदरकी उपचुनाव को लेकर मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा की सीमित दिलचस्पी न केवल पार्टी बल्कि पार्टी के बाहर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वह सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में 15 मिनट विलंब से पहुंचीं।
इससे पहले भी उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में कोई खास सक्रियता नहीं दिखाई। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिकृत तौर पर ऐसी किसी बात से इंकार करते हैं। लोकसभा चुनाव में सपा के घोषित प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन का टिकट कटवाकर आजम खां ने बिजनौर की पूर्व विधायक रुचिवीरा की मुरादाबाद की सियासत में एंट्री कराई थी।
चुनाव जीतकर वह मुरादाबाद की सांसद बन गईं। वहीं कुंदरकी से विधायक जियाउर्रहमान बर्क भी संभल से सांसद बन गए। इसके बाद खाली हुई कुंदरकी विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है। सपा ने यहां से पूर्व विधायक हाजी रिजवान को उम्मीदवार बनाया है।
24 अक्तूबर को हाजी रिजवान के नामांकन के बाद सपा के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। चर्चा है कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सांसद रुचिवीरा की सक्रियता कम दिख रही है। नामांकन और अखिलेश यादव की जनसभा के बीच एकाध बार ही वह सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के कार्यालय पर नजर आईं।