रेल कर्मियों की सबसे बड़ी चुनौती है निजीकरण – मिथिलेश कुमार
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। यूनियन की मान्यता हेतु 04,05 एवं 06 दिसंबर 2024 को होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू को पुनः तीसरी बार विजयी बनाने के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल के संयुक्त तत्वावधान में क्रू सेल प्लेटफार्म नंबर 02 पर विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शाखा नंबर-02 के अध्यक्ष कॉमरेड सोमनाथ सिंह ने किया।
इस दौरान ईसीआरकेयू के कोषाध्यक्ष एवं एफआइआरएफ के वर्किंग कमिटी सदस्य काॅमरेड मिथिलेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे कर्मचारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है रेलवे का निजीकरण ना होने पाए। इसके लिए एआईआरएफ एवं ईसीआरकेयू बहुत तेजी से लड़ाई लड़ रही। यूनियन की मान्यता का चुनाव वर्ष 2019 में हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार इसे टालता रहा। न्यायालय के हस्तक्षेप पर 11 वर्षों बाद 04,05 एवं 06 दिसंबर 2024 को चुनाव होने जा रहा। इसमें कई अन्य संगठन बरसाती मेंढक की तरह आपके बीच आएंगे।जो अपने को रेल कर्मियों की हितैषी बताकर आपकी एकता की ताकत को तोड़ने का काम करेंगे। कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई हम लोगों ने लड़ी जिस पर पुरानी पेंशन का नाम बदलकर नए नाम से पेंशन वही मिलेगी।इस दौरान केदार प्रसाद, श्रीराम सिंह, डी0पी0यादव,भइया लाल, संजय कुमार शर्मा, यू0सी0मौर्या, एस पी सिंह,सुल्तान अहमद आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।