खबर शहर , इलेक्टि्रक केतली से चाय बनाते समय हादसा: करंट से झुलसी छात्रा को रेत में दबाया, अस्पताल पहुंचने से पहले माैत – INA
मूंढापांडे के नियामतपुर इकरोटिया में बुधवार को इलेक्टि्रक केतली से चाय बनाते समय कक्षा आठ की छात्रा करंट लगने से झुलस गई। इसके बाद परिजनों ने छात्रा को करीब आधे घंटे तक रेत में दबाए रखा। हालत में सुधार न होने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं।
किशोरी की माैत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नियामतपुर इकरोटिया निवासी मोहम्मद रफी की 14 वर्षीय बेटी नूरशिफा आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। बुधवार सुबह वह रसोई में इलेक्टि्रक केतली में चाय बना रही थी। इसी दौरान उसे करंट लग गया। वह अचेत होकर रसोई में ही गिर गई।
चीख सुनकर परिजन रसोई में पहुंचे और बेहोशी की हालत में उसे बाहर लेकर आए। उसे डॉक्टर के पास ले जा रहे थी, तभी कुछ लोगों ने रेत में दबाने की सलाह दी। इसके बाद परिजनों ने छात्रा को रेत में दबा दिया। बाद में परिजन उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन शव लेकर लाैट गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंच गई और पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिजनों ने इन्कार कर दिया। एसएचओ आरपी शर्मा ने कहा कि करंट लगने से किशोरी की मौत हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया।
शॉक से हुई थी नवजात की मौत, पोस्टमार्टम में पुष्टि
मझोला थानाक्षेत्र के बुद्धि विहार स्थित अस्पताल में नवजात की मौत शॉक के कारण हुई थी। बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। बुद्धि विहार सेक्टर-11 निवासी ऋतिक चौधरी ने मंगलवार को मझोला थाने में शिकायत की थी कि उनका बच्चा दो दिन पहले ही मर चुका था, लेकिन डॉक्टरों ने नहीं बताया।
वह उसे वेंटिलेटर पर रखकर दवाइयां व ब्लड मंगवाते रहे। मझोला थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। जिससे पता चला कि बच्चे की मौत शॉक से हुई थी।