यूपी – रणजी ट्रॉफी: कृष्णन ने जड़ा शतक, कर्नाटक ने यूपी पर बनाई बढ़त; ड्रॉ पर रोकने की चुनौती… रोमांचक रहा खेल – INA

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के एलीट पूल सी के तहत मुकाबला खेला गया। इसमें श्रीजिथ कृष्णन ने शानदार शतकीय पारी खेली। इससे कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। मेहमान टीम 79.5 ओवर में 275 रन पर आउट हो गई। इस तरह टीम ने पहली पारी के आधार पर यूपी पर 186 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। 

जवाब में यूपी ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 78 रन बना लिए थे। अभी मेजबान टीम 108 रन से पीछे है, जबकि टीम के नौ विकेट अभी शेष है। मुकाबले में यूपी पर सीधी हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम के बल्लेबाजों के सामने क्रीज पर टिककर खेलकर मुकाबला ड्रॉ पर रोकने की चुनौती होगी।

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: नदी लील गई आशियाना… अब रहने का ठौर नहीं; मजदूरी कर काट रहे दिन, आपबीती बताते हुए छलक पड़ीं आंखें


कर्नाटक ने यहां से शुरू किया खेलना

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में कर्नाटक ने कल के पांच विकेट खोकर 127 रन से . खेलना शुरू किया। 141 रन के योग पर श्रेयस गोपाल 15 रन के निजी योग पर आकिब खान की गेंद पर विकेटकीपर आर्यन जुयाल द्वारा लपके गए। इसके बाद यशोवर्धन ने श्रीजिथ के साथ पारी को संभाला। स्कोर को 200 के पार ले गए। 
 


यशोवर्धन ने खेली अर्धशतकीय पारी

202 रन के योग पर आउट होने से पहले कृष्णन 110 रन की शतकीय पारी खेलकर शिवम मावी का शिकार बने। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए 12 आकर्षक चौके जमाए। दूसरे छोर पर यशोवर्धन ने 125 गेंदों पर 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर विप्रज निगम का शिकार बने। निचले क्रम में विद्याधर पाटिल ने 68 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन की उपयोगी पारी खेली। 

यह भी पढ़ेंः- Bahraich: बहराइच हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता खुर्शीद अहमद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेपाल भाग गया था
 


यूपी को महज आठ रन के योग पर लगा पहला झटका

कर्नाटक की टीम 79.5 ओवर में 275 रन बनाकर आउट हो गई। यूपी की ओर से आकिब खान ने 53 और शिवम मावी ने 96 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके, जबकि विप्रज निगम दो विकेट लेने में सफल रहे। इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी यूपी को महज आठ रन के योग पर पहला झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी तीन रन के योग पर विद्याधर पाटिल की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। 
 


जुयाल अभी भी क्रीज में जमे हुए हैं

तीसरे क्रम पर बल्लेबाज करने आए आर्यन जुयाल ने माधव कौशिक के साथ मोर्चा संभाला। दिन का खेल खत्म होने तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। कौशिक 76 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 और जुयाल 72 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाकर क्रीज में जमे हुए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button