यूपी – सीएम योगी सख्त: जमीन पैमाइश पर खेल बर्दाश्त नहीं, मौजूदा और पूर्व DM को नोटिस, IAS और तीन PCS हो चुके निलंबित – INA
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जमीन पैमाइश मामले में नियुक्ति विभाग ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस दिया गया है। राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों से पर्यवेक्षीय शिथिलता और लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। मामले में इससे पहले एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है
लखीमपुर खीरी में छह वर्षों तक जमीन पैमाइश लटकाए रखी गई। मामला सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा। उन्होंने घूस मांगने के मामले की जांच शुरू करा दी। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नियुक्ति विभाग ने इसके आधार पर पूरी रिपोर्ट मांगी थी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चार अधिकारियों (एक आईएएस और तीन पीसीएस) बुधवार को निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-
UP News: आ गया आदेश… अब बिना कैश मिलेगी शराब; बस करना होगा यह काम, न बने बात तो यहां करें शिकायत