यूपी- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पलटा ट्रक, घायल ड्राइवर-हेल्पर को छोड़कर तेल की डिब्बे लूटते रहे लोग – INA
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर से एक ट्रक बिहार के सीतामढ़ी जा रहा था, जिसमें एक ब्रांडेड कंपनी के तेल के भरे हुए डिब्बे लदे हुए थे. ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गया. वहीं उसमें लदे सारे तेल के डिब्बे बाहर आ गए. हादसे के दौरान ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं ड्राइवर और हेल्पर को बचाने की बजाय गांव वालों ने आपदा में अवसर ढूंढते हुए मौके का फायदा उठाया. ट्रक में लदे तेल के डिब्बे की चोरी करने में लग गए.
पूरा मामला खटिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का है. जहां पर एक ट्रक, जोकि जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रहा था. ट्रक में एक ब्रांडेड कंपनी के तेल के डिब्बे लदे हुए थे, तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के किनारे खाई में जा गिरा. ट्रक पलटते ही ट्रक के ऊपर का हिस्सा फट गया और उसमें लदे तेल से डिब्बे बाहर आ गए. हादसे के दौरान ट्रक ड्राइवर और हेल्पर दोनों घायल हो गए, तभी गांव वालों को इसकी भनक लगी, लेकिन संवेदनहीनता और मानवता को किनारे करते हुए गांव वालों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया.
50 से ज्यादा डिब्बे लेकर फरार
गांव वालों ने ट्रक चालक को बचाने के बजाय मौके का फायदा उठाना जरूरी समझा और बड़ी संख्या में करीब 50 से ज्यादा तेल के डिब्बों को लेकर रफू चक्कर हो गए. इसके बाद किसी की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज देने के बाद वह अपने ट्रक के पास पहुंचे.
ड्राइवर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं ड्राइवर ने बताया कि जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रहे थे. तभी अचानक ट्रक पलट गया. वहीं ड्राइवर ने स्थानीय पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि हमने मामले की सूचना पुलिस को भी दी थी. वहीं जब हम मौके पर इलाज के बाद वापस आए तो बड़ी संख्या में तेल के डिब्बे गायब थे. ड्राइवर ने कहा कि हमने पुलिस से मामले की शिकायत की तो स्थानी पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत दो. उनके नाम लिखो किन लोगों ने तुम्हारे तेल के डिब्बे चोरी कर ले गए हैं. जिसके बाद पीड़ित चालक ने कहा कि मैं तो परदेसी हूं कन्नौज के बारे में क्या जानू कौन सा एरिया है? कौन लोग थे? इसके बाद उसने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया.
मामले पर ठठिया थाना के उप निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है फिर भी मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
Source link