देश – Viral Video : छोटी बच्ची की जादुई आवाज ने जीता दिल, लोग बोले- ‘मां सरस्वती का वरदान है’ #INA
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी जादुई आवाज से सभी का दिल जीत रही है. इस वीडियो में बच्ची को बड़े ही आत्मविश्वास और मासूमियत के साथ गाना गाते हुए देखा जा सकता है. उसके गाने का अंदाज और आवाज ऐसी है कि देखने वाले बस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. लोग उसकी अद्भुत गायन क्षमता और सुरों के नियंत्रण की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
मां सरस्वती का मिला है वरदान
बच्ची की आवाज में ऐसा असर और मिठास है कि जैसे उसके सिर पर मां सरस्वती का वरदान हो. छोटी सी उम्र में इतनी परिपक्वता और गायन में इतना गहराई देखना वाकई हैरान कर देने वाला है. लोग उसकी इस प्रतिभा को देखकर आश्चर्यचकित हैं और उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स लगातार उसे दुआएं और शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि यह बच्ची निश्चित रूप से एक दिन बड़ी गायिका बनेगी, तो कुछ ने कहा कि उसकी आवाज में वो गहराई है जो बड़े-बड़े कलाकारों में भी नहीं मिलती.
ये भी पढ़ें- SPA सेंटर के बाहर दो लड़कियों के बीच हुआ जमकर बवाल, देख लोग हुए हैरान!
वीडियो देख लोगों ने कहा?
वीडियो को देखने के बाद कई लोग इसे भारतीय संगीत के भविष्य के रूप में देख रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बच्ची का उज्ज्वल भविष्य है. लोग यह भी कह रहे हैं कि इस उम्र में बच्चों का इतना निपुण होना एक दुर्लभ बात है और अगर सही मार्गदर्शन मिले तो वह संगीत जगत में बड़ा नाम कमा सकती है. कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि इस बच्ची को एक अच्छे गुरु की जरूरत है जो उसकी प्रतिभा को और निखार सके.
सोशल मीडिया पर लोगों का इस बच्ची की ओर ध्यान इस बात को दर्शाता है कि भारत में हर उम्र के संगीत प्रेमी हैं जो अच्छे संगीत को सराहते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही एक बार फिर यह बात सामने आई है कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो बस सही मंच और अवसर देने की.
ये भी पढ़ें- “तू गोरा आदमी, यहां से निकल…” जब विदेशी नागरिक को सहना पड़ना अपमान!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.