खबर आगरा: जिला कांग्रेस ने मनाया पंडित नेहरू का 135 वां जन्म दिवस – INA

आगरा। जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा की अध्यक्षता में जे. एस. इंटर कॉलेज ताहरपुर सैंया व जिला कांग्रेस कार्यालय शमशाबाद रोड स्थित ओम श्री पैराडाइज रश्मि विहार कॉलोनी कहरई मोड़ पर भारत रत्न व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री पं.जवाहरलाल नेहरू जी के 135 वें जन्मदिवस की वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई।पंडित नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया और बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरण कीये ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि पंडित नेहरू ने भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई और साथ ही प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी सूझबूझ से देश की दैनिक स्थिति को सुधारकर भारत को मजबूत देशों में स्थान दिलाया तथा विदेशों में अपना परिचय लहराया।श्री शर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए सभी कांग्रेसियों से कहा कि आज पंडित नेहरू बले ही हमारे बीच में नहीं है परंतु उनकी विचारधारा व उनके द्वारा दिशा निर्देश हमारे बीच में विद्यमान है इसलिए हम सभी कांग्रेसियों को उनकी विचारधारा को . बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में ला कर सांप्रदायिक एवं जातिय ताकतों को नेस्तनाबूद करना होगा। तथा इसके साथ ही बालदिवस पर धर्मवीर शर्मा जी के जे. एस. इंटर कॉलेज ताहरपुर सैंया मैं खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजेता बच्चों को जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा और प्रबंधक धर्मवीर शर्मा के द्वारा पुरस्कार वितरण कीये गये।इस अवसर पर जिला महासचिव कमलेश मिश्रा, हरीश शर्मा एडवोकेट, जिला महासचिव सत्येंद्र दुबे, धर्मवीर शर्मा, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन, जिला अध्यक्ष आउट रीच सचिन ऋषि, प्रदीप शर्मा, नित्यानंद शर्मा, हरिकिशन शर्मा , शिवम् तिवारी, एच एल कुशवाह, जगन्नाथ प्रसाद कुशवाहा प्रधान, बंटी खान, प्रमोद कुमार, यशपाल, नित्यानंद, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और संचालन जिला प्रवक्ता पंडित पवन शर्मा ने कीया।

Post Views:
17


Credit By . . .

Back to top button