खबर शहर , UP: शादी में बिन बुलाए मेहमान बनेगी पुलिस, बिना वर्दी पहुंचकर संदिग्धों पर रखी जाएगी नजर – INA
शादी समारोह और बरात में चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंचेगी। संदिग्ध लोगों और बच्चों पर नजर रखेगी। चीता मोबाइल मैरिज होम के बाहर हूटर से लोगों को सचेत भी करेगी। इसके अलावा मैरिज होम संचालकों के लिए भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और गार्ड तैनात करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे वारदात रोकी जा सकें।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। मैरिज होम, होटल से लेकर बरात में चोर गैंग दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों से बैग चोरी करके ले जाते हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक प्लान बनाया गया है। हर थाने में एक टीम बनाई गई है। 3 सिपाही समारोह स्थल पर बिना वर्दी के जाएंगे। वह नजर रखेंगे कि कोई बच्चा गिरोह और अन्य संदिग्ध तो नहीं आया है। उधर, शहर में सभी मैरिज होम संचालक को गार्ड, सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित अन्य निर्देश दिए गए हैं।