यूपी – खनन अधिकारी से अभद्रता: माफिया ने 10 फीट गहराई तक खोद डाली जमीन, जांच टीम गठित; एससी-एसटी आयोग भी हुआ सक्रिय – INA
यूपी के सीतापुर में खनन अधिकारी से अभद्रता के मामले में बृहस्पतिवार को डीएम के आदेश पर घटनास्थल की जांच करने के लिए एक टीम पहुंची। घटना में बुधवार रात ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मुख्य आरोपी फरार हैं। बता दें कि रामकोट के धनईखेड़ा गांव में छह तारीख अवैध खनन की सूचना पर पहुंची खनन अधिकारी से माफियाओं ने अभद्रता की थी। वीडियो बनाने के दौरान उनका मोबाइल तोड़ दिया गया था।
मामले में डीएम अभिषेक आनंद ने कई बिंदुओं पर जांच करने के लिए एक टीम को गठित कर घटनास्थल पर भेजा। जहां टीम मौके पर पहुंची तो उसको अजब गजब नजारा देखने को मिला है। करीब 100 बीघे के एक चक में माफियाओं ने खनन कर उसे बंजर बना दिया था।
यह भी पढ़ेंः-
UP News: खान अधिकारी के नाम पर सपा नेता के उगाही का ऑडियो, भट्ठा संचालकों से बोले- जमा कराओ इतने पैसे