यूपी – खैर उपचुनाव: राजनीतिक दलों के लिए एजेंट बनाने को कहा गया, 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट और 23 नवंबर को होगी मतगणना – INA
खैर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों से अपने एजेंट नामित करने को कहा गया है। यहां 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होनी है। लगातार पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
अलीगढ़ के एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने एजेंटों के नाम नामित कराने को कहा है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा है कि मतगणना के बाद कंट्रोल यूनिट सीलिंग एवं विभिन्न प्रकार के सील किए जाने वाले लिफाफों पर हस्ताक्षर के लिए एजेंट की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी प्रत्याशी एक-एक एजेंट नामित करा लें।
20 नवंबर को होगी वोटिंग
खैर विधान सभा के उपचुनाव में मतदान 20 नवंबर को होगा। 19 नवंबर को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होंगी। 23 नवंबर को धनीपुर मंडी में सुबह आठ बजे से समाप्ति तक मतगणना होगी। खैर विधानसभा से भाजपा, बसपा, सपा समेत पांच प्रत्याशी मैदान में हैं।
ये हैं चुनावी मैदार में
- पहल सिंह, बहुजन समाज पार्टी
- सुरेंद्र दिलेर, भारतीय जनता पार्टी
- चारू कैन, समाजवादी पार्टी
- नितिन कुमार चोटेल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम )
- भूपेंद्र कुमार धनगर, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी