खबर शहर , Aligarh: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया प्रशिक्षु लेखपाल निलंबित, विभागीय कार्रवाई हुई शुरू – INA
किसान दुर्घटना बीमा योजना में आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के बदले 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए गभाना के प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही लेखपाल पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ताजपुर के किसान करनवीर सिंह के पिता रमेश सिंह की पांच अगस्त 2024 की मौत हो गई थी। प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह ने किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत रिपोर्ट लगाने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में 10 हजार रुपये पर बात तय हुई।
शिकायत पर एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने टीम भेजी। टीम ने 12 नवंबर को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। उसके विरुद्ध जवां थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। एसडीएम विनीत मिश्र ने बताया कि यह कृत्य उ.प्र. सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन है। तहसीलदार की रिपोर्ट पर प्रशिक्षु लेखपाल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।