यूपी – Shravasti: अनुयायियों से गुलजार रही बौद्ध तपोस्थली, थाइलैंड के दल ने रीति रिवाज से की वर्षावास समापन पूजन – INA

बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती शुक्रवार को बौद्ध अनुयायियों से गुलजार रही। थाईलैंड से आए 150 सदस्यीय दल ने अपने रीति रिवाज से जेतवन परिसर में वर्षावास समापन पूजन किया। इस दौरान उन्हें धार्मिक उपदेश भी दिया गया। बाद में दल के सदस्यों ने तपोस्थली के विभिन्न मोमेंटों का भ्रमण भी किया।

तपोस्थली जेतवन परिसर पर थाईलैंड से आए 150 सदस्यीय दल ने वर्षावास पूजा किया। इस दौरान दल के सदस्यों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बौद्ध भिक्षु श्रद्धा लाक महाथेरो ने कहा कि भगवान बुद्ध आज भी दुनिया के लिए एक रहस्य हैं। 

यह भी पढ़ेंः- 
राम के रंग में रमे अमेरिका के क्ले: बोले-राम भक्ति से मिल रही आत्मिक शांति, मौका मिला तो बार-बार आएंगे अयोध्या

बुद्ध ने जितना समझाया उतना किसी और ने नहीं

बुद्ध ने चेतना के जिस शिखर को छुआ है, वैसा किसी और ने नहीं छुआ। बुद्ध ने अपना पूरा जीवन सत्य की खोज और निर्वाण को पा लेने में ही लगाया। उन्होंने मानव मनोविज्ञान और दुख के हर पहलू पर कहा और उसके समाधान भी बताए। यह रिकॉर्ड है कि बुद्ध ने जितना कहा और जितना समझाया उतना किसी और ने नहीं। 

यह भी पढ़ेंः- 
सनातन का डंका: अयोध्या के बाद अब इस देश में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन

ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की 

पूजन के उपरांत सभी उपासकों ने जेतवन, शिवली स्तूप, कौशांबी कुटी, सभामंडप, गंध कुटी, सूर्य कुंड, पूर्वा राम विहार, अंगुलिमाल स्तूप आदि का भ्रमण कर उसकी ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त किया। इस मौके पर बौद्ध भिक्षु सुख सागर, नागलोक, ज्ञान सागर, नाग ज्योति, बुद्ध रत्न आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button