यूपी – Kanpur: आलू लदा ट्रक पलटने से कानपुर-प्रयागराज हाईवे 45 मिनट रहा जाम, हादसे में ट्रक चालक घायल – INA
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर के पुरवामीर ओवरब्रिज के पास रोडवेज बस के ओवरटेक करने पर आलू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया और आलू के बोरे सड़क पर फैल गए। इससे कानपुर-फतेहपुर और सर्विसलेन में आवागमन अवरुद्ध होने से करीब 45 मिनट तक जाम लगा रहा।
बिहार के मोहनिया निवासी चालक सिराज अंसारी शनिवार को हाथरस से ट्रक में आलू लादकर मोहनिया जा रहा था। दोपहर में पुरवामीर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रक को ओवरटेक किया। इससे सिराज स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हाईवे की डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गई और आलू के बोरे सड़क पर फैल गए। इसकी वजह से कानपुर-फतेहपुर व सर्विस लेन पर जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम के पेट्रोलिंग प्रभारी श्याम पांडेय ने मजदूरों से आलू के बोरों को सड़क से हटवाया। साथ ही जेसीबी और क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा कराया। घायल सिराज ने पुलिस को बताया कि गाड़ी मोहनिया निवासी आढ़ती विजय बहादुर सिंह की है और उन्हीं के आलू हैं। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तेज रफ्तार से रोडवेज बस के ओवरटेक करने के बाद ट्रक पलटा है। ट्रक चालक अगर तहरीर देता है, तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई जाएगी।