खबर शहर , सड़क चलते रहें सावधान: सक्रिय हुआ बाइकर्स गैंग, दो दिन में दो वारदात; पकड़ने के लिए लगाई गई एसओजी – INA

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने दो दिन में चेन लूट की दो वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पहली घटना को छिपा लिया, इस कारण गैंग ने दूसरी कर डाली। शुक्रवार को युवती से चेन लूटने पर मुकदमा तक नहीं लिखा। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। अब एसओजी बदमाशों की धर पकड़ के लिए लगी है।

दयालबाग मार्ग पर हुई लूट

मूलरूप से एटा निवासी तृप्ति न्यू आगरा क्षेत्र में एक पीजी में रहती हैं। शुक्रवार सुबह 5 बजे वह मार्निंग वाक पर निकली थीं। तभी लूट की वारदात हुई। दयालबाग मार्ग पर बाइक से आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर तृप्ति के गले से चेन लूट ली। शोर मचाने पर जबतक लोग जुटे बदमाश फरार हो चुके थे। थाने पहुंचकर तृप्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चेन 8 ग्राम की थी। मगर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं की। जांच की बात करती रही।

ये भी पढ़ें –  
UP: पुलिस कमिश्नर भी रह गए सन्न, जब महिला ने खोला सिपाही की अश्लील हरकतों का चिट्ठा; दर्ज हुआ केस

 


एसओजी टीम को दी गई जिम्मेदारी
दोपहर में तहरीर की कापी वायरल हो गई। मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया। खुलासे के लिए एसओजी टीम को लगाया गया। लुटेरे सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हो गए। दो दिन पहले लायर्स कालोनी में महिला से मंगलसूत्र लूटा गया था। युवती से लूट करने वालों का हुलिया महिला से लूट करने वालों से मिल रहा था। यह देखकर एसओजी भी हैरत में पड़ गई। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड ने बताया कि चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। इसमें टीम को लगाया है।

ये भी पढ़ें –  Agra: मेडिकल स्टोर को ही बना डाला अस्थायी अस्पताल, नहीं मिला कोई भी मरीज; छापे में खुल गई पोल

 


सुबह बना रहे निशाना
बदमाश सुबह के समय घर से टहलने निकले लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस दाैरान पुलिस की गश्त भी नहीं रहती है। इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button